अनंतनाग मुठभेड़: कर्नल मनप्रीत की माँ बोलीं- बेटे को मिस कॉल मार देती थी और वो फ़ोन करता था
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग केकोकरनाग इलाक़े में बुधवार को सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट मारे गए.
इन अधिकारियों के अलावा एक जवान की भी मौत हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस जवान के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है.
हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित रेज़िस्टेंस फ़्रंट ने ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ''अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकवादी संगठन है, जिसने चार अगस्त को कुलगाम में सेना के जवानों पर हमला किया था और तीन जवानों की हत्या कर दी थी.''
हमले के बाद से सेना का सर्च अभियान जारी है और हमलावर चरमपंथियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, ''सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को घेर लिया गया है. इसमें उज़ैर ख़ान भी शामिल हैं.''
बीते कुछ सालों में कश्मीर में हुआ ये बड़ा चरमपंथी हमला बताया जा रहा है.
इस कहानी में हम आपको अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए मेजर आशीष धोंचक, कर्नल मनप्रीत सिंह और डीएसपी हुमायूं भट्ट के बारे में बताने की कोशिश करेंगे.
What's Your Reaction?