बीजेपी विधायक का आरोप, पुलिस मुझे मरवाना चाहती है
बीजेपी विधायक का आरोप, पुलिस मुझे मरवाना चाहती है
बीजेपी विधायक का आरोप, पुलिस मुझे मरवाना चाहती है
बीजेपी विधायक ने अपनी जान का खतरा बताया है; उनका कहना है कि पुलिस उन्हें जान से मरवाना चाहती है; इसके लिए पुलिस अपराधियों से मिली हुई है; यहां तक कि एक करोड रूपये चंदा भी एकत्र कर लिया गया है; बीजीपी विधायक ने यह भी कहा कि वह सारी बातें प्रदेष के मुख्यमंत्री से बता चुके हैं; दस दिन बीत गए जब कोई इसे गंभीरता से नहीं लिया तो उन्होने बीजेपी के राश्टृीय अध्यक्ष जेपी नडडा को पत्र लिखा है;
आपको बता दंे कि इस तरह का पुलिस पर आरोप उत्तरप्रदेष से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लगाया है जो पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं; भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी; उन्होने इषारे इषारे में यह भी कह दिया कि यूपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है; लाइन आर्डर ठीक नहीं; कहा कि उन्हे स्थानीय पुलिस से खतरा है; पुलिस अपराधियों से मिलकर उन्हें जान से मरवाना चाहती है; प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को इससे अवगत करा दिया है; दस बारह दिन बीतने को है जब कोई मदद नहीं मिली तो मजबूरन उन्हें भाजपा के राश्टृीय अध्यक्ष जेपी नडडा और देष के गृहमंत्री अमित षाह को पत्र लिखा है; भाजपा विधायक ने यह आरोप लगाकर प्रदेष भर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है;
What's Your Reaction?