44साल बाद मिला रीवा को अध्यक्ष
44साल बाद मिला रीवा को अध्यक्ष
44साल बाद मिला रीवा को अध्यक्ष
रीवा के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में रीवा के बीएल त्रिपाठी को बड़ी जीत मिली है।
इस जीत से न केवल पूरे विंध्य का मान बढ़ा है अपितु पूरे मध्यप्रदेश का भी। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में विजय हासिल करने के बाद बीएल त्रिपाठी सबसे पहले खबर आप तक के स्टूडियो में पहुंचे।
What's Your Reaction?