आदिवासी क्षेत्र के बच्चो ने रच दिया इतिहास, 24 बच्चो का राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का चयन

क्षेत्र में खुशी की लहर

Oct 9, 2023 - 14:08
 0  317
आदिवासी क्षेत्र के बच्चो ने रच दिया इतिहास, 24 बच्चो का राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का चयन

आदिवासी क्षेत्र के बच्चों ने रच दिया इतिहास,बरमबाबा स्कूल के 13 मुक्केबाजो का राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन।

सीधी।

मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर वनांचल क्षेत्र बरमबाबा मे स्थित शास. उच्च.माध्य. विद्यालय बरमबाबा जहाँ अधिकांश आदिवासी बच्चे दूर दराज क्षेत्र से अध्यन करने आते है जो कि शहर की सुविधाओ से दूर रहते है।

विगत 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को सतना जिले के विट्स संस्थान के प्रांगण मे शालेय संभागस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सीधी जिले की तरफ से शासकीय विद्यालय बरमबाबा के 15 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए एवं उमदा प्रदर्शन करते हुए आगामी 10 से 14 अक्टूवर 2023 को जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तर की प्रतियोगिता के लिए 13 मुक्केबाज चयनित हुए।

राज्यस्तर पर प्रदर्शन करने वाली छात्राओ में द्रोपती गोस्वामी, प्रमिला रावत, मुस्कान सिंह,रेखा प्रजापति, श्यामवती सिंह, पूजा गोस्वामी, विभा गोस्वामी एवं छात्रों में आयुष गुप्ता,अमर पनिका, लालचंद्र यादव, अजय गोस्वामी, शिवम गुप्ता, संजय यादव हैं।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय मे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे बॉक्सिंग कोच सूरज शुक्ला ने बताया कि मेरे द्वारा अगस्त माह से विद्यालय मे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया था मेरे साथ सहयोगी के रूप मे आदर्श दुवेदी मौजूद रहे एवं विद्यालय की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य प्रभा शुक्ला के द्वारा बॉक्सिंग से संबधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसकी हमारे द्वारा मांग की गई थी साथ ही विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी जीतेन्द्र त्रिपाठी का अच्छा सहयोग मिला एवं बच्चों ने कड़ी मेहनत की जिससे विद्यालय मे एक सकारात्मक वातावरण बना और हम बरमबाबा विद्यालय के इतिहास मे एक मील का पत्थर स्थापित करने मे सफल हुए।

और हमें उम्मीद है कि विद्यालय के बच्चे राज्यस्तर पर पदक जीतकर समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे।

छात्र - छात्राओं एवं कोच की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी डॉ. पी.एल. मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर पांडेय, स्कूल के प्राचार्य,वरिष्ठ शिक्षिका प्रभा शुक्ला,वरिष्ठ शिक्षक शैलेन्द्र पांडेय,नागेश मिश्रा, सी.एम. शुक्ला,सुभाष सिंह, बालेंदु शेखर दुबे, क्रीड़ा प्रभारी जीतेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow