खबर आप तक की पडताल

खबर आप तक की पडताल

Jul 30, 2024 - 19:10
 0  12
खबर आप तक की पडताल

खबर आप तक की पडताल
सक्षम एकेडमी और विजय कम्पयूटर में नहीं मिले फर्स्टेड बॉक्स और फायर इंस्टीग्यूषर,छात्रों की सुरक्षा के साथ किया जा रहा खिलवाड


रीवा जिले के सिरमौर चौराहा स्थित रमागोविंद पैलेस के बेसमेंट में संचालित सक्षम एकेडमी और विजय कंम्प्यूटर सेंटर में छात्रांे की सुरक्षा के आवष्यक उपकरणों का अभाव देखने को मिला; जिससे यह माना जा रहा है कि रीवा में भी दिल्ली जैसे हालात निर्मित हो सकते हैं; लेकिन प्रषासनिक अमले ने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है; बता दें कि रमागोविंद पैलेस में दर्जनों की संख्या में कोचिंग संेटर संचालित हैं जिनमें छात्रांे की सुरक्षा के आवष्यक उपकरणांे का आभाव देखने को मिला; विषेशतौर पर मंगलवार की षाम जब खबर आप तक की टीम ने रमागोविंद पैलेस में संचालित कोचिंग सेंटरांे का निरीक्षण किया तो वहां  न तो फर्स्टेड बॉक्स मिले और न ही फायर इंस्टीग्यूषर ; सक्षम एकेडमी में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि फर्स्टेड बॉक्स उसकी गाडी में रखा हुआ है वहीं उसके यहां लगा फायर इंस्टीग्यूषर बैक डेट का लगा  हुआ था वहीं उसमें भी बैक डेट को स्केज से मिटा हुआ पाया गया; वहीं सीपीसीटी कोंचिंग सेंटर में भी छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड किया जाना पाया गया; यहंा भी छा़त्रों की सुरक्षा के इंतजाम नही पाये गए;

 
  इतना ही नहीं रमागोविंद पैलेस के प्रथम तल में संचालित यूकेएस यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग सेंटर में भी न तो फॅर्स्टड बाक्स और न ही फायर इंस्टीग्यूषर पाया गया; बता दें कि यहां भी बच्चों की काउंसलिंग की जाती है; काउंसिंलिंग के लिए आने वाले बच्चों के भविश्य के साथ यहां भी खिलवाड किया जाना पाया गया; सुरक्षा के किसी प्रकार के उपाय मौजूद नहंी थे; क्यांेकि षाम का वक्त था ऐसे में अधिकांष कोचिंग सेंटरों में छात्र मौजूद नहीं थे; लेकिन जो स्थितियां वहां देखने को मिलीं काफी भयावह प्रतीत हो रही थींे जिन पर अभी तक प्रषासन की नजर नहीं जा पा रही है; ऐसे में कभी भी दिल्ली जैसे हालात रीवा में संचालित कोचिंग सेंटरों में भी  निर्मित हो सकते हैं; लेकिन प्रषासनिक अमला अभी तक बैठकों तक ही सीमित रह गया; हालाकि प्रषासनिक अमले का यह रवैया कोई पहली मर्तबा देखने को नहीं मिल रहा है; इसके पहले भी जब कहीं कोई आपदा मीडिया की सुर्खियों में आई तब यहां प्रषासनिक अमला यहंा अलर्ट होने का एहसास जरूर कराता है; कई बार बैठकें आयोजित की जायेगी लेकिन उसे अमल पर नही लाया जाता;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow