काले रंग की स्कार्पियो में लदी थी अवैध षराबए आरोपी सहित पकडाया

काले रंग की स्कार्पियो में लदी थी अवैध षराबए आरोपी सहित पकडाया

Jul 17, 2024 - 18:41
 0  6
काले रंग की स्कार्पियो में लदी थी अवैध षराबए आरोपी सहित पकडाया

काले रंग की स्कार्पियो में लदी थी अवैध षराबए आरोपी सहित पकडाया
मउगंज जिले के नईगढी थाना पुलिस द्वारा आये दिन अवैध षराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैय वहीं आरोपियों को जेल की सलाखों तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा हैय नईगढी थाने की पुलिस ने एक और बडी कार्रवाई की हैय काले रंग की स्कार्पियो में अवैध षराब लोड थी जिसे बिक्री के लिए ले जाया रहा थाय इस बात की खबर मुखबिर द्वारा पुलिस को  जैसे ही मिलीएवह एलर्ट हो गईय स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 17 सीबी 9001 में अवैध षराब लोड कर वाहन नईगढी की ओर जा रहा था कि उसे रास्ते में रोकने का प्रयास किया गयाय पुलिस को देखते ही उक्त वाहन में सवार एक व्यक्ति भागकर फरार हो गयाय वहीं दूसरे को पुलिस ने धर दबोचाय वहीं तलाषी के दौरान उक्त स्कार्पियांे में 17 पेटी देषी षराब तथा दो पेटी अंग्रेजी षराब सहित कुल 171 लीटर देषी षराब को जप्त करने की कार्रवाई की गईय जिसकी कीमत 81 हजार रूपये अंाकी गई हैय आरोपी सहित वाहन को जप्त किया गया है और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया हैय आरोपी का नाम  अमित  उर्फ गुडडू जायसवाल पिता समयलाल जायसवाल एम्र ए 21 थाना लौर जिला मउगंज बताया गया हेय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow