भारतीय महिला टीम ने रच दिया इतिहास, बना डाले 420 रन
असम की टीम ने टेक दिए घुटने
भारतीय महिला टीम ने 420 रन बनाकर रच दिया इतिहास
भारत : भारतीय महिला टीम ने 420 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर एक नया इतिहास रच दिया है। बता दे की बीसीसीआई के द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाने वाली “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी”, जी हाँ इस समय बीसीसीआई वर्ल्डकप के साथ साथ इस ट्रॉफी का भी आयोजन कर रही है और इस ट्रॉफी को शुरू करने का उद्देश्य भारतीय टीम के लिए अच्छी खिलाड़ियों की खोज करना है। इस टूर्नामेंट में हाल ही में खेला गया एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक हुआ और इस मैच में महिला खिलाड़ियों ने 420 रन ठोंक कर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
इस टीम के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
बीते गुरुवार को “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” का एक मुकाबला बड़ौदा और असम की अंडर 19 टीम के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया जिसमे बड़ौदा की टीम ने असम के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया।
बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 420 रन बना दिए। इससे पहले लिस्ट ए में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 358 रनों का था जो उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के मैदान में बनाया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने धरती राठौर और अतोषी बैनर्जी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवेरों में 420 रन बनाए, इस मैच में धरती राठौर ने 28 शानदार चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ अतोषी बैनर्जी ने 20 चौकों की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम इस प्रेशर को सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाई और पूरी टीम ही ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। इस मैच में असम की टीम 38.2 ओवर में 98 रनों पर ही ढेर हो गई और बड़ौदा की टीम ने इस मैच को 322 रनों के बड़े अंतर से अपना नाम कर लिया।
What's Your Reaction?