षिक्षा के मंदिर की जर्जर हो गई छत की जान, ले सकती है नौनिहालों

षिक्षा के मंदिर की जर्जर हो गई छत की जान, ले सकती है नौनिहालों

Aug 9, 2024 - 19:23
 0  9
षिक्षा के मंदिर की जर्जर हो गई छत की जान, ले सकती है नौनिहालों

षिक्षा के मंदिर की जर्जर हो गई छत की जान, ले सकती है नौनिहालों

जिले भर में कई ऐसी स्कूलें हैं जिनकी छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जो कभी भी छात्रों की जान ले सकती है; ऐसा भी नहीं कि स्कूल प्रबंधन ने अपने विभागीय अधिकारियों को अवगत नहीं कराया; अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है; ऐसी लापरवाही के चलते किसी दिन बडा हादसा हो सकता है; रीवा जिले के सिरमौर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डेल्ही स्थित षासकीय प्राथमिक कन्या षाला डेल्ही की स्थिति भी कुछ ऐसी ही बताई गई है; प्राप्त जानकारी के अनुसार षासकीय प्राथमिक कन्या षाला में कक्षा पांचवी तक के छात्रायें पढती हैं; स्कूल की छत काफी जर्जर है; छत से मलबे निकल रहे हैं; वहीं बारिस में हालत तो और भी ज्यादा स्कूल की खराब है; किसी दिन बडा हादसा हो सकता है; बताया गया है कि स्कूल के हेडमास्टर द्वारा कई बार लिखित सूचना संकुल तिलखन को दी गई उसके बावजूद भी जिम्मेदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे; 
 अभी गढ हादसे में कई बच्चोें की मलबे में दबकर जान जा चुकी है; उसके बावजूद  प्रषासन इससे सीख नहीं ले रहा है; यदि इसी तरह की लापरवाही रही तो गढ हादसे से बडा  हादसा सिरमौर विकासखण्ड में देखने को मिलेगा; महत्वपूर्ण बात यह भी है कि सिरमौर विकासखण्ड अंतर्गत न केवल डेल्ही ग्राम स्थित षासकीय प्राथमिक कन्या षाला की हालत जर्जर है अपितु कई स्कूलों की हालत दयनीय बनी हुई है जहां कभी भी बडे हादसे हो सकते हैं;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow