गर्भवती महिलाओं की प्राइवेट संस्थानों में भी होगी निःषुल्क जांच, खर्च वहन करेगी सरकार
गर्भवती महिलाओं की प्राइवेट संस्थानों में भी होगी निःषुल्क जांच, खर्च वहन करेगी सरकार
गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी निःषुल्क जांच न केवल सरकारी संस्थानो में होगी अपितु अब प्राइवेट संस्थानों में भी होगी; इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी; इसके लिए सरकार द्वारा तारीख निःष्चित की गई है; बता दें कि गर्भवती महिलाओं की जांच हर माह की 9 और 25 तारीख को की जायेगी इसके लिए हर माह इसी तारीख को षिविर लगाया जायेगा जिसमें निःषुल्क जांच की जायेगी; यदि सोनोग्राफी जांच की सुविधा यदि सरकारी अस्पताल में नहीं है तो प्राइवेट में भी उनकी जांच निःषुल्क की जायेगी; इसके लिए सारा खर्च सरकार वहन करेगी; इस बात की घोशणा मध्यप्रदेष के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र षुक्ला ने की; उन्होेने कहा कि आयोजित षिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच के अलावा उपचार, दवा और आने-जाने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। बता दें कि श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा के ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल मण्डला और रतलाम जिले के हितग्राहियों से उप मुख्यमंत्री ने संवाद किया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हर गर्भवती महिला को निःशुल्क जाँच, उपचार और दवा की सुविधा दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत यदि सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है तो गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केन्द्र में सोनोग्राफी कराई जाएगी। इसकी राशि का भुगतान सरकार करेगी। सरकारी अस्पताल से जारी बाउचर से महिला सात दिन में कभी भी अपनी जाँच सोनोग्राफी सेंटर में करा सकती है। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय,रेडक्रास के समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी,मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल,क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ केएल नामदेव, संजय गांधी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा,डॉ एमएल गुप्ता,डीपीएम राघवेन्द्र मिश्रा तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?