पितृ पक्ष में प्रियजन की स्मृति में किया गया रक्तदान

Sep 29, 2023 - 18:03
 0  45
पितृ पक्ष में प्रियजन की स्मृति में किया गया रक्तदान

पिछले 18 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहा है केशव रक्तदाता क्लब*

 केशव रक्तदाता क्लब के सदस्यों द्वारा हर वर्ष पितृ पक्ष में अपने प्रियजन की स्मृति में रक्तदान किया जाता है ।

रीवा। इस वर्ष भी क्लब के 16 सदस्यों ने स्वर्गीय अजय सिंह बड़े मुन्ना की स्मृति में स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया यह परंपरा पिछले 17 सालों से निरंतर चल रही है।

 रक्तदाताओं में श्री अतुल सिंह ने आज अपने जन्म दिवस पर 21वीं बार रक्तदान किया । इनके अलावा श्रीमती कमल सिंह ,वंदना सिंह,पलक सिंह,आकृत जायसवाल अखिलेश सिंह ने भी पहली बार रक्तदान किया। वरिष्ठ रक्तदाताओं में डॉक्टर ज्योति सिंह, अनिल सिंह, भारती शर्मा ने रक्तदान किया, इसके अलावा चैतन्य सिंह अनुराग सिंह, शोभित बाधवानी, अनुराग सिंह अन्नू, सतीश सिंह तथा उनके9/29, 17:40 सहयोगियों ने र4क्तदान किया।रक्तदाताओं में अतुल सिंह ने आज अपने जन्म दिवस पर 21वीं बार रक्तदान किया । इनके अलावा श्रीमती कमल सिंह ,वंदना सिंह,पलक सिंह,आकृत जायसवाल अखिलेश सिंह ने भी पहली बार रक्तदान किया। वरिष्ठ रक्तदाताओं में डॉक्टर ज्योति सिंह, अनिल सिंह, भारती शर्मा ने रक्तदान किया, इसके अलावा चैतन्य सिंह अनुराग सिंह, शोभित बाधवानी, अनुराग सिंह अन्नू, सतीश सिंह तथा उनके सहयोगियों ने रक्तदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow