उल्टी दस्त से पीडित अधेड को नहीं मिला इलाज, मौत

उल्टी दस्त से पीडित अधेड को नहीं मिला इलाज, मौत

Sep 5, 2024 - 16:27
 0  9
उल्टी दस्त से पीडित अधेड को नहीं मिला इलाज, मौत

उल्टी दस्त से पीडित अधेड को नहीं मिला इलाज, मौत
गुस्साये परिजनों ने घेर लिया एसडीएम का बंगला
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक और अधेड की चली गई जान
जी हां, रीवा जिले के स्वास्थ्य विभाग की एक बडी लापरवाही सामने आ रही है जहां उल्टी दस्त से परेषान मरीज को समय पर उपचार नहीं मिला जिसके चलते उसने दम तोड दिया; खबर रीवा जिले के त्योंथर सिविल अस्पताल की बताई जा रही है; बताया जा रहा है कि 55 वर्शीय हेतलाल आदिवासी उल्टी दस्त से पीडित था; उपचार कराने सिविल अस्पताल त्यांेथर आया था, लेकिन उपचार में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई; इस बात से गुस्साये परिजनों ने एसडीएम का बंगला ही घेर लिया; खबर लगने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहूुच गया; फिलहाल गुस्साये परिजनों को षांत कराने  मे प्रषासनिक अमला लगा हुआ है; 
फिलहाल यह स्पश्ट हो गया है कि जिले भर का स्वास्थ्य अमला खुद पूरी तरह से बीमार है; विषेशतौर पर मैदानी अमले में स्वास्थ्य की हालत तो बेहद ही खराब है; जिसके चलते लोगांे को उपचार की सुविधायें नहीं मिल रही हैं; सरकार लाख प्रयास कर रही है कि लोगांे को स्वास्थ्य सेवायें बेहतर रूप से मिले लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही निरंतर जारी है जिसका खामियाजा लोगांे को भुूगतना पड रहा है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow