आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे जिले के स्वास्थ्य अधिकारी, पीएम और सीएम की फोटो लगाकर गिना रहे उपलब्धियां
तस्वीरे हुई वायरल
रीवा के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आचार संहिता का खुला उल्लंघन
शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर योजनाओं का किया जा रहा प्रचार प्रसार
रीवा। विधान सभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लगी है लेकिन जिले में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार 2 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय सी एम एच ओ सभागार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के बी गौतम और कर्मचारी शहरी सुपरवाइजर शिवशंकर तिवारी द्वारा शहरी नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई गई जिसमे बीजेपी कार्यकाल की कई उपलब्धियां गिनाई गई। अर्थात सरकारी अधिकारी बी जे पी का खुला प्रचार कर रहे है।
मोदी और शिवराज की फोटो दिखाकर गिनाए फायदे
बता दे की बुलाई गई मीटिंग में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाई गई और सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई। आचार संहिता का इस तरह से खुला उल्लंघन किया जाना नियम के विपरीत है। उसके बावजूद भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसे संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वायरल हो रही तस्वीरे
बता दे की जिले के सीएमएचओ सभागार में बुलाई गई मीटिंग के दौरान किए जा रहे आचार संहिता का उल्लंघन करने की तस्वीरे भी जमकर वायरल हो रही है। उक्त तस्वीरे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन NUHM प्रादेशिक ग्रुप में वायरल हुई हैं।
What's Your Reaction?