ईको पार्क जनता के लिए समर्पित

रीवा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Sep 24, 2023 - 23:39
 0  55
ईको पार्क जनता के लिए समर्पित
ईको पार्क जनता के लिए समर्पित

इको पार्क जनता को समर्पित, कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों के मन को मोहा

रीवा। रविवार की शाम विंध्यवासियों के लिए एक नई इबारत लिख गई जब प्रदेश का पहला इको पार्क रीवा वासियों के लिए समर्पित किया गया। शाम को झिलमिल रोशनी से नहाए इको पार्क का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के जनसंपर्क एवं फे मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की।इको पार्क के शुभारंभ के इस अवसर पर इंडियन आइडल के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि हमारा रीवा हरित उद्योग धंधों के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित हो रहा है । रीवा के लिए इको पार्क एक सौगात के रूप में मिला है जिसका लाभ यहां आने वाले सैलानियों को मिलेगा। भरे मंच से उन्होंने जन संपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल के कार्यों की खुले कंठ से सराहना की। कहा कि श्री शुक्ल ने रीवा के विकास में कहीं किसी प्रकार की कोई कसर नहीं की है । विकास के प्रति जो उनकी सोच है वह अद्वितीय है। विस अध्यक्ष ने उन्हें शिल्पकार की संज्ञा दी।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन संपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रोजगार के अवसर सृजित करने की बात प्रमुखता से कहीं। उन्होंने कहा कि इको पार्क से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इको पार्क निर्माण करने के संबंध में उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेश के पूर्व मंत्री महेंद्र कुमार मानव के मन में बिहर नदी के टापू को विकसित करने की परिकल्पना आई थी। बिहर नदी के तट को और उसके टापू ओ को पर्यटन के रूप में विकसित करने की प्रबल इच्छा जागृत हुई थी इस बात की जानकारी उन्हें वरिष्ठ समाज सेवी पंडित रामसागर शास्त्री ने प्रदान की। इस परिकल्पना को निजी पूंजी निवेश से मूर्त रूप दिया गया है जिसमें नगर निगम और वन विभाग का उल्लेखनीय सहयोग रहा है। श्री शुक्ल ने आगे कहा कि आने वाले समय में दूसरे भाग में वेलनेस सेंटर सहित अन्य गतिविधियों को भी संचालित किया जाएगा।

       कार्यक्रम को सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि रीवा को विकसित करने में जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहीं कोर कसर नहीं छोड़ा है। रीवा के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे ने जनसंपर्क मंत्री को दृढ़ निश्चय वाले और प्रबल इच्छा शक्ति वाले विकास पुरुष बताया। कार्यक्रम को पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता एवं रावत मिश्रण में संबोधित किया।

  कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रीवा संगीत राजेश यादव पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रणाम प्रताप सिंह निर्माण एजेंसी रीवा लेजर प्राइवेट लिमिटेड के अनुज सिंह विजय तिवारी रामपाल सिंह शाहिद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow