विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये
विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये
आईटो के सदस्या ने कहा
विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये
विंध्य मे पर्यटन की अपार संभावनाये देखने को मिल रही हैं; पर्यटक यहां व्हाइट टाइगर को देखने उत्सुक रहते हैं; वहीं जब यहंा के आकर्शक और मन को मोह लेने वाले झरने की प्राकृतिक संुदरता देखते ही बनती हैं, इन्हें देखकर हर कोई पर्यटक यहां आये बगैर नहीं रह सकेगा; ये बातें हम नहीं भोपाल में आयोजित 39वां कन्वेंषन में षामिल होने आये इंडियन एसोसियेषन आफ टूर आपरेटर्स के सदस्यों ने खबर आप तक से मुलाकात के दौरान कही; उन्होने यह भी कहा कि यहां ऐतिहासिक, संास्कृतिक धरोहर भी भरपूर है जिन्हें निहारते ही यहां की भागौलिक स्थिति का पता चल जाता है; इतना ही नहीं यहंा संचालित एयरपोर्ट पर्यटकों को जहां सुविधा प्रदान करेगा वहीं विंध्य के राजस्व को कई गुना बढाने का कार्य करेगा; रीवा का पुराना इतिहास है जो आज भी स्वर्णिम अच्छरों में इतिहास के पन्नांे में दर्ज है; अभी तक केवल सुना और पढा करता था; आईटीओ के सदस्यांे के रीवा आने को लेकर पूर्व मंत्री पुश्पराज सिंह ने कहा कि उनकी 30 साल की तपस्या फलीभूूत होती दिख रही है; वह लगातार इस प्रयास में लगे रहे; यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधियांे को यहां के पर्यटन को बढावा देने के लिए उनके द्वारा लगातार ध्यानाकर्शण कराया जाता रहा है; आखिरकार प्रदेष के डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ला ने इसे गंभीरता से समझा और व्हाइट टाइगर सफारी को यहां लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई; यहां और भी पर्यटन को विकसित करने की जरूरत है; जिस दिन यहां के पर्यटन को विकसित कर दिया जायेगा, हमारा रीवा ग्रेट रीवा के रूप मे जाना जायेगा;
What's Your Reaction?