विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये

विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये

Sep 5, 2024 - 13:39
 0  8
विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये

आईटो के सदस्या ने कहा
विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाये
विंध्य मे पर्यटन की अपार संभावनाये देखने को मिल रही हैं; पर्यटक यहां व्हाइट टाइगर को देखने उत्सुक रहते हैं; वहीं जब यहंा के आकर्शक और मन को मोह लेने वाले झरने की प्राकृतिक संुदरता देखते ही बनती हैं, इन्हें देखकर हर कोई पर्यटक यहां आये बगैर नहीं रह सकेगा; ये बातें हम नहीं भोपाल में आयोजित 39वां कन्वेंषन में षामिल होने आये इंडियन एसोसियेषन आफ टूर आपरेटर्स के सदस्यों ने खबर  आप तक से मुलाकात के दौरान कही; उन्होने यह भी कहा कि यहां ऐतिहासिक, संास्कृतिक धरोहर भी भरपूर है जिन्हें निहारते ही यहां की भागौलिक स्थिति का  पता चल जाता है; इतना ही नहीं यहंा संचालित एयरपोर्ट पर्यटकों को जहां सुविधा प्रदान करेगा वहीं विंध्य के राजस्व को कई गुना बढाने का कार्य करेगा; रीवा का पुराना इतिहास है जो आज भी स्वर्णिम अच्छरों में इतिहास के पन्नांे में दर्ज है; अभी तक केवल सुना और पढा करता था;  आईटीओ के सदस्यांे के रीवा आने को  लेकर पूर्व मंत्री पुश्पराज सिंह ने कहा कि उनकी 30 साल की तपस्या फलीभूूत होती दिख रही है; वह लगातार इस प्रयास में लगे रहे; यहां से चुने हुए जनप्रतिनिधियांे को  यहां के पर्यटन को बढावा देने के लिए उनके द्वारा लगातार ध्यानाकर्शण कराया जाता रहा है; आखिरकार प्रदेष के डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ला ने इसे गंभीरता से समझा और व्हाइट टाइगर सफारी को यहां लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई; यहां और भी पर्यटन को विकसित करने की जरूरत है; जिस दिन यहां के पर्यटन को विकसित कर दिया जायेगा, हमारा रीवा ग्रेट रीवा के रूप मे जाना जायेगा;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow