मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कही बड़ी बात,

2 रन पर गिरे भारत के 3 विकेट

Oct 9, 2023 - 09:05
 0  67
मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कही बड़ी बात,

IND vs AUS: टेस्ट मैच खेलकर जीता भारत! जिताने के बाद केएल राहुल का खुलासा, बताया विराट कोहली से क्या बात हुई थी

KL Rahul: दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने एक शानदार मैच विनिंग साझेदारी के साथ भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विनिंग शॉट मारकर जिताने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद एक दिलचस्प खुलासा किया है।

kl rahul statement

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व कप के अपने पहले मैच में जीत दिलाने वाले लोकेश राहुल ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी। राहुल अपने शतक से चूक गए, लेकिन दो रन पर टीम के तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने कोहली (116 गेंद में 85 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर भारत का दबदबा बनाया। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को 52 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं और कोहली ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। मैं शुरुआत में संभल कर खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गए। कोहली ने मुझे कहा कि बिना जोखिम वाले शॉट लगाने के साथ कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा। पारी की शुरुआती में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ओस के कारण परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई।

छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने शतक से चूकने के बारे में कहा, ‘मैं आखिरी पलों में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन तक पहुंच सकता हूं। मैंने सोचा कि अगर एक चौका और एक छक्का लगाया जाए तो यह संभव हो सकता है। मैंने चौका लगाने की कोशिश की थी लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क ज्यादा अच्छे से हो गया। मुझे इसका कोई मलाल नहीं, मैं कभी और शतक लगा लूंगा।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जीत का श्रेय राहुल और कोहली की साझेदारी को दिया। रोहित ने कहा, ‘जब हमने शुरुआती तीन विकेट गंवाए तो मैं नर्वस हो गया था। हमने इस दौरान खराब शॉट खेले। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने कमाल का खेल दिखाया।

.........साभार: News by NBT

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow