एसपी के हाथों सम्मानित हुए पत्रकार रोहित पाटिल

एसपी के हाथों सम्मानित हुए पत्रकार रोहित पाटिल

Sep 5, 2024 - 16:30
 0  5
एसपी के हाथों सम्मानित हुए पत्रकार रोहित पाटिल

एसपी के हाथों सम्मानित हुए पत्रकार रोहित पाटिल
पत्रकार रोहित पाटिल की सूझ बूझ और होषियारी ने तीन बच्चांे को सुरक्षित बचा लिया जिसके चलते पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पत्रकार रोहित पाटिल को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया; बताते चलंे कि तीन मासूम रास्ते में रोते बिलखते रीवा षहर के ढेकहा मोहल्ले में जाते दिखे, जो घर से तंग आकर गुजरात जाने की जिद कर रहे थे; बच्चों का कहना था कि उसके पिता द्वारा आये दिन मारपीट की जाती है; इससे तंग आकर वह अपने बब्बा के पास जा रहे हैं; इतना सुनते ही रोहित ने इसकी सूचना एसपी को दी; मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों मासूम को वन स्टाप सेंटर में सुरक्षित पहुचाया; तीनो बच्चे बैकुंठपुर के रहने वाले हैं; इस उत्कृश्ट कार्य के लिए पत्रकार रोहित पाटिल को एसपी विवेक ंिसह ने प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है; पत्रकार रोहित पाटिल ने खबर आप तक से क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow