खेत से टृैक्टर निकालने मना किया तो भाजपा नेता ने चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत
खेत से टृैक्टर निकालने मना किया तो भाजपा नेता ने चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत
खेत से टृैक्टर निकालने मना किया तो भाजपा नेता ने चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत
सरकार ने इन दिनो रेत परिवहन पर चाहे भले क्यों न प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन इससे रेत माफियाआंे की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड रहा है; रेत माफियाआंे द्वारा निरंतर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है; सिंगरौली जिले में रेत माफिया जो रेत का अवैध परिवहन कर रहा था, उसने एक युवक के उपर टृैक्टर चढा कर इसलिए जान ले ली कि उस युवक ने फसल लगे खेत से टैक्टर निकालने को मना कर दिया; इतनी बात से गुस्साये रेत मामिया ने युवक के उपर रेत लोड टैृक्टर चढा दिया; जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई; रेत का अवैध परिवहन करने वाला कोई और नहीं, बल्कि भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताया जा रहा है;
सिंगरौली जिले में भाजपा नेता द्वारा एक युवक के उपर टृैक्टर चढाने का मामला तूल पकड रहा है; आरोपी युवक घटना कारित करने के बाद टृैक्टर छोंडकर वहां से फरार हो गया; घटना की जानकारी लगते ही वहां ग्रामीणों की भीड जमा हो गई; सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने इसे अपने संज्ञान में लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाष षुरू कर दिया है; खबर मध्यप्रदेष के सिगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत गन्नई गावं के बरका चैकी की बताई जा रही है; फसल नुकसान होने की बजह से युवक ने रेत माफिया को टृैक्टर निकालने को मना किया था; इसी बात से गुस्साये रेत माफिया ने युवक के उपर टैक्टर चढा दिया; इस मामले को लेकर मध्यप्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स हैंडल पर टवीट किया है; घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक और चाालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इधर इस मामले को कांग्रेस तूल देने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस मामले में अपने एक्स हैंडल पर सवाल पूछकर सरकार को घेरा है।
बता दें कि इधर 30 सितंबर तक रेत परिवहन पर सरकार ने पूर्णतः रोक लगाई है उसके बावजूद भी रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है; सिंगरौली जिले के ग्राम गन्नई में पटीर नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन होता है। रेत माफिया गांव के किसानों के खेतों से अपने वाहन लेकर गुजरते हैं। इसी को लेकर गांव के इंद्रपाल अगरिया ने रेत का परिवाहन करने वालों को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर निकलने से मना किया। इसी बात को लेकर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात इंद्रपाल का एक ट्रैक्टर चालक से विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा कि ट्रैक्टर चालक ने इंद्रपाल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी जान ले ली। पुलिस आरोपी की तलाष कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आरोपी पकडे नहीं गए;
What's Your Reaction?