आगनबाडी केन्द्र खुलता नहीं और बंट रहा मध्यान्ह भोजन
आगनबाडी केन्द्र खुलता नहीं और बंट रहा मध्यान्ह भोजन
आगनबाडी केन्द्र खुलता नहीं और बंट रहा मध्यान्ह भोजन
जिले भर में कई ऐसे आगनबाडी केन्द्र हैं जिनके कभी ताले नहीं खुलते लेकिन कागजों में मध्यान्ह भोजन जरूर बंट रहा है; उसमें भी मीनू के मुताबिक बच्चांे को मध्यान्ह भोजन देने का कार्य कागजों में खूब चल रहा है; जो सच्चाई से परे है; एक ऐसा ही आगनबाडी केन्द्र जो रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान विकास खण्ड अंतर्गत पुरवा में संचालित है जहां ताला लटक रहा है; जिसके चलते बच्चे आगनबाडी केन्द्र आकर लौट जाते हैं; उन्हें मध्यान्ह भोजन नषीब नहीं हो रहा है; माना जा रहा है कि यहां जिम्मेदारों द्वारा मनमानी की जा रही है; मध्यान्ह भोजन के नाम पर जमकर भ्रश्टाचार किया जा रहा है; जहां एक ओर षासन बच्चों की सेहत सुधारने के लिए हर वर्श करोडांे रूपये खर्च कर रही है लेकिन यहां जिम्मेदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं; यहां आगनबाडी केन्द्रांे के ताले ही नहीं खुलते; वायरल वीडियों में न तो आगनबाडी कार्यकर्ता और न ही आगनबाडी सहायिका केन्द्र में दिख रही हैं;
What's Your Reaction?