एसएस मेडिकल कॉलेज में टीबी अपडेट विषय पर हुआ आयोजन
कई चिकित्सको को किया गया सम्मानित
टीबी की रोकथाम के लिए दिया गया व्याख्यान
रीवा।आज बुधवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में टीबी अपडेट विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अधिष्ठाता व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, डॉ मनोज इंदुरकर और संयुक्त संचालक व अधीक्षक जीएम एच व संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय डॉ राहुल मिश्रा रहे। इस सीएमई में डॉ अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपरस्पेशलिटी ब्लाक सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ,फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट व पोस्टग्रेजुएट छात्र-छात्रा मिलाकर कुल डेढ़ सौ सहभागी लाभान्वित हुए ।
।कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग व माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। डॉ शुभांगी नायक ,एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, डॉ अमरेश निगुडगी प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी, डॉ आशुतोष असाटी एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग व डॉ निशा गुप्ता मेडिकल ऑफिसर डीएमसी लैब रीवा ने टीबी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम, जांच व पहचान व तथा टीबी इलाज के संबंध में विस्तार से व्याख्यान दिया ।मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों को सफल आयोजन हेतु साधुवाद दिया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज इंदुरकर व डॉ राहुल मिश्रा को ससम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।डॉ नीरा मराठे कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष ,डॉ आशुतोष असाटी रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ अमरेश निगुडी माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की समन्वयक डॉ शुभांगी नायक रहीं। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा व्याख्यानदाता डॉ शुभांगी नायक, डॉ अमरेश निगुडगी, डॉ आशुतोष असाटी व डॉ निशा गुप्ता को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया । मंच संचालन कम्युनिटी मेडिसिन पीजी छात्रा डॉ मेघा पांडे व डॉ रत्नप्रिया गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरा मराठे विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सभी फैकल्टी, पीजी छात्र-छात्रा, इंटर्न छात्र-छात्राओं का योगदान रहा ।
What's Your Reaction?