कलेक्टर के निर्देष पर जागा रीवा का स्वास्थ्य विभाग

कलेक्टर के निर्देष पर जागा रीवा का स्वास्थ्य विभाग

Aug 11, 2024 - 18:14
 0  12
कलेक्टर के निर्देष पर जागा रीवा का स्वास्थ्य विभाग

कलेक्टर के निर्देष पर जागा रीवा का स्वास्थ्य विभाग
ग्रामीण अंचल में अवैध रूप से संचालित 3 क्लीनिक सीज, षहर में कब होगी कार्रवाई
जिले भर में अवैध क्लीनिक और पैथालॉजी केन्द्र संचालित हैं चाहे वह ग्रामीण अंचल हो या षहरी अंचल; जहां मरीजों का षोशण किया जा रहा है; कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देष देने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की तंद्रा टूटी उसका असर यह हुआ कि अवैधानिक रूप से संचालित तीन क्लीनिक को सीज करने की कार्रवाई की गई; वहीं कई अन्य क्लीनिक संचालको को नोटिस दी गई है; इस कार्रवाई की खबर लगते ही जिले भर में संचालित अवैध क्नलीनिक संचालकों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई; प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्ला डेंटल क्लिनिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग को लेख किया गया है वहीं डॉ परोहा क्लिनिक एवं सोनी डेंटल क्लिनिक पर जैसे ही दबिष दी गई वह क्लीनिक बंद कर भाग खडे हुए; बता दंे कि यह कार्रवाई रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में की गई; 
  प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के निर्देशन पर  सिरमौर ब्लॉक के अंतर्गत बैकुंठपुर में बिना पंजीयन अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्यवाही करते हुए बैकुंठपुर नगर के वार्ड 4,10 और वार्ड 13 में में संचालित क्लीनिक में कारवाई की गई जिसमे  पुष्पेंद्र कुमार तिवारी गीतांजलि क्लिनिक वार्ड 4, डॉक्टर के पी शर्मा क्लीनिक वार्ड 10 , इसी तरह मोनिका सोनी डेंटल क्लिनिक वार्ड 13 में कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को सीज कर दिया गया जबकि  संचालित आरोग्यम केयर क्लिनिक डॉ. ए पी गौतम क्लीनिक में निरीक्षण किया गया जहां पर क्लिनिक खुली पाई गई लेकिन श्री गौतम उपस्थित नहीं थे, चेतावनी देते हुए तत्काल क्लिनिक को बंद करने के निर्देश दिये गए; वहीं संचालित शुक्ला डेंटल क्लिनिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग को लेख करने के निर्देश दिए गए; हालाकि देखना यह है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर चलेगी या फिर औपचारिकता पूर्ण की गई है; कार्रवाई के दौरान डॉ आर बी चौधरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं डाटा मैनेजर विजय तिवारी षामिल थे;
षहरी अंचल में कब होगी कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देष का असर ग्रामीण अंचलों में जरूर देखने को मिला; चाहे भले ही क्यांे न तीन क्लीनिकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है; लेकिन षहरी क्षेत्र में भी अवैध रूप से क्लीनिक और पैथालॉजी संचालित हैं, इन पर कार्रवाई कब होगी; यह एक बडा सवाल है; अब देखना ये है कि जिले का स्वास्थ्य अमला अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, पैथालॉजी, एक्सरे एवं सोनोग्राफी संेटर के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा या नहीं; यह एक बडा प्रष्न है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow