सिरमौर चौराहे में भीशण सडक हादसा

सिरमौर चौराहे में भीशण सडक हादसा

Jul 8, 2024 - 19:03
 0  15
सिरमौर चौराहे में भीशण सडक हादसा

सिरमौर चौराहे में भीशण सडक हादसा
तेज रफतार कार ने बाइक में सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
षहर के सिरमौर चौराहे में सोमवार की अल सुबह एक बडा सडक हादसा हो गया जहां तेज रफतार कार ने सिरमौर चौराहा फलाई ओवर में बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया; टक्कर इतनी तेज कि बाइक सवार उछलकर फलाई ओवर के नीचे जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया; जिसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है; घटना रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र के सिरमौर चौराहे की है; जहां सोमवार की सुबह करीब पांच बजे दोनो सगे भाई अपने घर बेलौहन टोला से बाइक में सवार होकर सब्जी मण्डी करहिया के लिए निकले थे; वह जैसे ही सिरमौर चौराहा स्थित फलाई ओवर ब्रिज पहुचे कि आ रही तेज रफतार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी; टक्कर लगते ही बाइक में सवार बडा भाई संदीप जायसवाल फलाई ओवर के नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई वहीं उसका छोटा भाई प्रदीप जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया; जिसे स्थानीय जनों की मदद से संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्श कर रहा है; बताया गया है कि अमृतलाल जायसवाल निवासी बेलोहन टोला के दोनो पुत्र करहिया मंण्डी स्थित अपनी निजी दुकान में काम करते थे; रोज की तरह वह सोमवार को भी सुबह करहिया मण्डी के लिए निकले थे कि वह हादसे के षिकार हो गए; कार महाराश्टृ की बताई जा रही है; कार चालक घटना कारित करने के बाद कार को वहीं छोंड फरार हो गया; पुलिस ने मर्ग कायम कर षव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया; वहीं मामले को जांच में लेकर कार्रवाई षुरू कर दी है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow