टृक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

टृक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

Jun 30, 2024 - 17:59
 0  17
टृक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

टृक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
सडक हादसे में अंकुष नहीं लग रहा; आये दिन सडकें खून से लाल हो रही हैं; रविवार को भी एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया; जहां रेत लोड टृक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो र्गइ   वहीं बाइक में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है; घटना रीवा षहर के बिछिया थाना क्षेत्र के लोही ओवर ब्रिज की बताई जा रही है; घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई; सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर  पहुच गई; पुलिस ने मर्ग कायम कर षव का पीएम कराने संजय गांधी अस्पताल भेज दिया; मृतक की पहचान देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के खैरा निवासी के रूप में की गई है; 


  घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक अपनी बहु को लेकर बाइक से दवा कराने रीवा आ रहा था कि जैसे ही वह लोही ओवर ब्रिज के पास पहुचा तभी अचानक रेत लोड टृक ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया; टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई; वहीं बाइक में सवार महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया; वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुच गई; मर्ग कायम कर पुलिस ने षव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है;

घटना के बाद एक और मामला प्रकाष में आया कि लोही ओवरब्रिज के नीचे रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है; रोज वहां दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से रेत लोड टृक खडे रहते हैं जिससे यहां हर वक्त हादसे की आषंका बनी रहती है; जोरी सरपंच महेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वह कई बार पुलिस को इस संबंध में सूचना भी दिये लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही; जिसके चलते इस तरह का गंभीर हादसा हो गया;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow