बस की पिछली सीट में मिली लाश, मच गई अफरा तफरी

शव की अभी तक नही हो पाई शिनाख्त

Sep 30, 2023 - 14:43
 0  46
बस की पिछली सीट में मिली लाश, मच गई अफरा तफरी

बस की पिछली सीट पर मिला यात्री का शव, मच गई अफरा तफरी

रीवा। शहर के पुराने बस स्टैंड में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब एक यात्री बस की पिछली सीट में एक शव देखने को मिला। ये देखते ही वहा हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देखते वहा भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल के मरचूरी में रखवा दिया है। बताया गया है कि आज शनिवार की दोपहर सतना से रीवा आई विकास बस सर्विस क्रमांक एमपी 17जे डी 8548 रीवा के पुराने बस स्टैंड पहुंची। सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। बस का खलासी जब बस को चेक करने गए तो उसकी पिछली सीट में एक व्यक्ति लेटा हुआ था। खलासी ने उसे सोया हुआ मानकर जगाने का प्रयास किया। लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उसने ये जानकारी अपने स्टाफ को बताई। ये सुनते ही वहां अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने उसे अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow