Super specialty doctors created history by doing kidney transplant, Rewa's super specialty hospital included in the list of big institutions.

किडनी प्रत्यारोपण कर सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों ने रचा इतिहास, बडे संस्थान की लिस्ट में शमिल हुआ रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

Mar 31, 2024 - 13:29
Mar 31, 2024 - 20:13
 0  27
Super specialty doctors created history by doing kidney transplant, Rewa's super specialty hospital included in the list of big institutions.

जब दृढ इच्छाषक्ति हो तो हर काम संभव है; यह साबित किया है सुपर स्पेषलिटी रीवा के चिकित्सकों ने; यहां चिकित्सकों ने पहली बारक किडनी टांसप्लांट किया है, जो सिर्फ रीवा ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य के लिए गौरव और खुषी की बात है; बता दें कि सफलतापूर्वक किडनी टांसप्लांट होते ही रीवा प्रदेष के बडे षहरां की कतार मं खडा हो गया है; अब तक प्रदेष में किडनी टंासप्लांट की सुविधा केवल जबलपुर, इंदौर और भोपाल के अस्पतालों में ही उपलब्ध थी, लेकिन यह सुविधा अब रीवा के सुपर स्पेषलिटी में भी मिलनी षुरू हो गई है; महज छह घंटे में किडनी प्रत्यारोपित कर  रीवा के डॉक्टरांे ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया; मरीजों की एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी और डायलिसिस करने के मामले में रीवा का सुपर स्पेषलिटी अस्पताल प्रदेष के बडे संस्थानांे को पहले ही काफी पीछे छोड चुका है,

वहीं किडनी टांसप्लांट कर अब बडे संस्थानों की कतार में खडा हो गया है; डॉक्टरों की इस सफलता से विंध्यवासियों को भरोसा हुआ है कि अब उन्हें बडे से बडे गंभीर मर्ज के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा; प्रदेष के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र षुक्ल का संकल्प और सुपर स्पेषलिटी के चिकित्सकों की मेहनत यहां चिकित्सा के क्षेत्र में नए.नए अध्याय जोड रही हैं;
    चिकित्सकों की मानें तो छह माह पूर्व एक महिला सुपर स्पेषलिटी अस्पताल उपचार कराने आई; जांच में पता चला कि उसकी दोनांे किडनी खराब हो चुकी हैं; ऐसे में किडनी टांसप्लांट ही एक मात्र उपचार डॉक्टरांे को सूझा; परिजनांे से बात करने के बाद डॉक्टरों ने किडनी टांसप्लांट की योजना बनाई; और सफलता पूर्वक किडनी टांसप्लंाट किया गया; किडनी टांसप्लांट के दौरान मैक हास्पिटल के वरिश्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहे; उनकी उपस्थिति में किडनी प्रत्यारोपण किया गया; महिला को उसके पति ने ही किडनी दी; किडनी टांसप्लांट के बाद महिला और उसके परिवार वालों के चेहरों में खुषी दौड गई; इस उपलब्धि के लिए निष्चित रूप से मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर और सुपर स्पेषलिटी अस्पताल का पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है;


किडनी टांसप्लांट करने में जिन चिकित्सकों का सहयोग रहा, उनमें नोडल एवं यूरोलाजिस्ट डॉ पुश्पेंद्र षुक्ला, डॉ आषीश घनघोरिया, डॉ विवेक षर्मा, डॉ बृजेष तिवारी, डॉ विजय षुक्ला और कार्डियोलाजिस्ट डॉ केडी सिंह व डॉ वीडी त्रिपाठी षामिल रहे; इसके साथ ही एनेस्थीसिया के डॉ राजीव द्विवेदी, डॉ सुभाश अग्रवाल, डॉ रवी प्रकाष, रेडियोलाजिस्ट डॉ अमरेष षुक्ला की भूमिका महत्वपूर्ण रही; वहीं अनीता, अर्चना, संध्या, निर्मला, अमृता, प्रिया, श्रवण, आषीश सहित स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow