Five celebrities received the country's highest honor Bharat Ratna
इस वर्श सरकार ने देष की पांच हस्तियों को देष का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया है
इस वर्श सरकार ने देष की पांच हस्तियों को देष का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया है; ये पांच हस्तियां हैें
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर, कृशि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृश्ण आडवानी;
सबसे पहले बात करते हैं पीवी नरसिम्हा राव की- पामुलापति वेंकट नरसिम्हाराव देष के नौंवें प्रधानमंत्री रहे; इनका कार्यकाल 20 जून 1991 से 16 मई 1996 तक रहा; इनका जन्म 28 जून 1921 को करीमनगर आंध्रप्रदेष में हुआ; श्री राव ने भारत में आर्थिक उदारीकरण की राह खोली थी; 23 दिसंबर 2004 को इनका निधन हो गया;
लालकृश्ण आडवानी- सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता लालकृश्ण आडवानी भारत के उप प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं; इनका कार्यकाल 2002 से 2004 तक रहा; श्री आडवानी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था;
चौधरी चरण सिंह- चौधरी चरण सिंह भारत के प्रख्यात किसान नेता और देष के पांचवें प्रधानमंत्री थे; चरण सिंह का जमींदारी उन्मूलन व भूमि सुधार में अमूल्य योगदान रहा है; इनका जन्म 23 दिसंबर 1902 में पष्चिम उत्तरप्रदेष में हुआ और 29 मई 1987 को निधन हुआ; प्रधानमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह का कार्यकाल 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक रहा;
कर्पुरी ठाकुर- कर्पुरी ठाकुर ने एक स्वतंत्रता सेनानी, षिक्षक और राजनेता के रूप में देष की सेवा की; श्री ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं; इन्होंने बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं; कर्पुरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर में हुआ; दबे, पिछडे वर्ग के हितों के लिए जीवन समर्पित करने वाले कर्पुरी ठाकुर की 17 फरवरी 1988 को पटना में मृत्यु हो गई;
एमएस स्वामीनाथन- प्रख्यात कृशि वैज्ञानिक मनकोम्बू संबासिवन स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 को कुंभकोणम में हुआ; वो अनुवांषिक विज्ञानी थे; उन्होंने अमेरिका पर निर्भर रहे भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया; स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक माना जाता है; उन्हंे भारत सरकार द्वारा 1972 में पदम भूशण से भी सम्मानित किया जा चुका है; स्वामीनाथन का निधन 28 सितंबर 2023 को चेन्नई में हुआ;
What's Your Reaction?