The new financial year will start from April 1st
अब से कुछ ही घंटोें बाद नए कारोबारी साल 2024- 25 की शुरुआत होने जा रही है; एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा
फाइनेंशियल ईयर का पहला महीना आपके जीवन में कई अहम बदलाव लेकर के सामने आएगा; अब आप कहेंगे कि हर महीने कुछ ना कुछ बदलाव तो होता ही रहता है, फिर अप्रैल से ऐसा क्या खास होने वाला है;
दरअसल फास्ट टैग से लेकर पर्सन फाइनेंस इन्वेस्टमेंट स्कीम और बाकी पैसे रुपए से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी यानी लागू हो जाएंगे; जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पडऩे वाला है;
1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे जिनका असर देश के हर मिडिल क्लास पर पड़ेगा, विस्तार से जानने और समझने की कोशिश करते हैं; सबसे पहले फास्टटैग पर बात करते हैं; अगर आपने अपनी कार के फास्टटैग की बैंक से
केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो आज ही करा लें, क्योंकि 31 मार्च के बाद बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर देगा; इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद आपका पेमेंट नहीं होगा; बता दें कि एनएचएआई ने फास्टैग कस्टमर से आरबीआई के नियमों के अनुसार फास्टटैग के लिए केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है; ताकि बिना किसी परेशानी के फास्टटैग की सुविधा मिलती रहे; अब आइए एनपीएस पर यानी नेशनल पेंशन सिस्टम पर अगले महीने से पेंशन फंड नियामक यानी पीएफआरडीए ने नेशनल पेंशन सिस्टम के मौजूदा लॉगइन प्रोसेस में बदलाव करने का फैसला किया है; यह नया नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा; इसके तहत एनपीएस खाते में लॉगइन करने के लिए दो सत्यापन यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी; इसमें एनपीएस सब्सक्राइबर्स को आधार सत्यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा; पैन को आधार से लिंक
नहीं किया तो बैंक ट्रांजैक्शन समेत कई बातों में दिक्कत आ जाएगी;
असल में पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है, इसके बाद भी यदि कोई नियम फॉलो नहीं करता है तो उसका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा; इसलिए सभी यूजर्स पैन को आधार से 31 मार्च तक लिंक करा लें; इसके बाद पैन को एक्टिवेट कराने के लिए लेट पेमेंट के तौर पर आपको 1000 रूपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है; तो फटाफट यह भी काम निपटा लें; ईपीएफओ में भी बड़ा
बदलाव होने वाला है; यह मामला भी समझ लीजिए; असल में 1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बड़ा बदलाव लागू कर सकता है; नए नियम के तहत यदि आप नौकरी चेंज भी करते हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा; अब नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने पर पीएफ अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी; अब तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रखने के बाद भी पीएफ अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता है; अब आइए एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर; अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो एसबीआई 1 अप्रैल 2024 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बड़े बदलाव कर रहा है; 1 अप्रैल से अगर आपने रेंट पेमेंट किया तो आपको कोई भी रिवर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा; कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा, तो कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 15 अप्रैल से प्रभावी होगा; तो पेमेंट करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें; एलपीजी गैस पर क्या अपडेट है यह भी जान लीजिए; देश भर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं; हर महीने की तरह 1 अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होने वाले हैं; हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, ऐसे में कुछ
परिवर्तन होने की गुंजाइश ना के बराबर है; लेकिन इस बार एलपीजी के घरेलू सिलेंडर के दामों में जरूर कटौती देखने को मिल सकती है; बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने एलपीजी गैस के दाम पर छूट की बात कही थी और हालही में दाम में कटौती भी की थी, तो फाइनेंशियल कैलेंडर खत्म होने में अभी भी 1 दिन बचे हैं; इसके साथ ही इंष्योरेंस, जीएसटी और रेलवे में भी बदलाव होने जा रहे हैं
What's Your Reaction?