जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुच रहे पर्यटक, पर्यटकों ने पुरवा फाल की सुंदरता पर क्या कहा
जलप्रपात की खूबसूरती देखने पहुच रहे पर्यटक
रीवा जिले में एक नहीं कई जल प्रपात हैं जो पर्यटकों के मन को मोहित करने वाले हैं; बारिष के दिनों में इन जलप्रपातों की खूबसूरती में तब और चार चांद लग जाता है; इन्हीं प्राकृतिक सौंदर्य को देखने दूर दराज से लोग आते हैं; जी हां, हम बात कर रहे हैं रीवा जिले के पुरवा जलप्रपात की जो सेमरिया विधान सभा क्षेत्र में बसामन मामा के पास तमसा नदी पर स्थित है। बारिश के दिनांे में इस मनमोहक दृश्य और प्रकृति की छटा को देखने दूर दराज से लेाग आते हैं; यहां पुरवा के अलावा और भी फाल हैं यही वजह है कि रीवा को सिटी आफ वाटर फाल कहा जाता है; जानकारी के मुताबिक पुरवा जलप्रपात की उंचाई 70 मीटर यानी 230 फीट है। यह विंध्य का प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल है यहां की मनमोहक प्राकृतिक वादियां अद्भुत हैं यहां पर प्रकृति के मनोरम दृश्य को देखा जा सकता है। यहंा पर आये पर्यटकों ने पुरवा फाल की सुंदरता पर क्या कहा,
What's Your Reaction?