षराब के नषे में आरक्षक, खाकी पर दाग

षराब के नषे में आरक्षक, खाकी पर दाग

Aug 11, 2024 - 18:09
 0  12
षराब के नषे में आरक्षक, खाकी पर दाग

षराब के नषे में आरक्षक, खाकी पर दाग
बर्दी पहने हुए एक आरक्षक नषे में धुत्त है जिसका वीडियो सोषल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है; आरक्षक नषे में इतना धुत्त कि उसे यह समझ नहीं आ रहा कि उसे जाना कहां है, जिस आटो में सवार होकर आरक्षक आया, उसका किराया देना तो दूर, उस आटो को ही छोंडने को तैयार नहीं हो रहा है; वायरल वीडियो में आरक्षक नषे मंे धुत्त है; उसके पैर लडखडा रहे हैं, एक कदम भी चलने में असमर्थ है; प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरक्षक प्रकाष तिवारी रीवा जिले के पुलिस लाइन के समीप बैरक नंबर दो में ग्वालियर की एसएएफ टुकडी में तैनात है; आरक्षक की इस हरकत के चलते पुलिस विभाक की छवि धूमिल हो रही है; इसका नाम प्रकाष तिवारी बताया गया है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow