सुप्रीम कोर्ट पहुचा हाथरस का मामला, बाबा की तलाष में जुटी पुलिस

सुप्रीम कोर्ट पहुचा हाथरस का मामला, बाबा की तलाष में जुटी पुलिस

Jul 3, 2024 - 16:57
 0  6
सुप्रीम कोर्ट पहुचा हाथरस का मामला, बाबा की तलाष में जुटी पुलिस

सुप्रीम कोर्ट पहुचा हाथरस का मामला, बाबा की तलाष में जुटी पुलिस


   उत्तरप्रदेष के हाथरस का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुच गया है; हाथरस में हुई भगदड को लेकर जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है; इस जनहित याचिका में 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है; मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट की भी मांग की गई है; गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में सत्संग में हुई भगदड के दौरान करीब 122 लोगांे के मौत होने की खबर है; सत्संग सूरजपाल उर्फ भोलेबाबा द्वारा किया जा रहा था; पुलिस अब सूरजपाल उर्फ भोले बाब की तलाश में जुटी है. हालाकि सत्संग आयोजित करने वाले षख्स सहित अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है;

 इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी जनहित याचिका में हाथरस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. साथ ही जनहित याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है. अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने को कब तैयार होता है; इसके अलावा हाथरस मामला प्रयागराज हाईकोर्ट भी पहुच चुका है; यहां भी याचिका दायर की गई है; याचिका में हाथरस कांड की जांच सीबीआई से करानी की मांग की गई है या फिर न्यायिक जांच. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow