आज सदन में पेष होगा पूर्ण बजट

आज सदन में पेष होगा पूर्ण बजट

Jul 3, 2024 - 17:05
 0  7
आज सदन में पेष होगा पूर्ण बजट

आज सदन में पेष होगा पूर्ण बजट
आषा भरी नजरों से देख रहे लोग


बुधवार को विधान सभा में पूर्ण बजट पेष किया जायेगा; बजट मध्यप्रदेष सरकार के वित्त मंत्री जगदीष देवडा द्वारा पेष किया जायेगा; पेष किये जा रहे  पूर्ण बजट में जन भागीदारी वाली कई योजनाएं है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला, गरीब, किसानों पर सरकार को फोकस रहेगा. आज पेष होने वाला बजट मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट है; करीब 65हजार से अधिक का बजट पेष किया जायेगा; बजट से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट से जुड़ी अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एमपी का आने वाला बजट जनता का और जनता के लिए होगा

. वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है, जिससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी.बजट आने से पहले  मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक बुलाई; माना  जा रहा है कि सरकार धार्मिक पर्यटन विकास को लेकर बड़े बजट का आवंटन कर सकती है. वहीं, बजट में कोई नया टैक्स लगाने अथवा टैक्स बढ़ाने और सेस लगाने की कोई संभावना नहीं हैं. मोहन सरकार का पूर्ण बजट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट पर फोकस रह सकता है;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow