धार्मिक उत्सव मनाने में धर्म परिवार की अग्रणी भूमिका
आयोजित काव्यगोष्ठी मे कवियों ने समा बांधा
धर्म परिवार ने धार्मिक उत्सवों को भव्य बनाया है- डॉ0सी.बी.शुक्ला
काव्य गोष्ठी के साथ हुआ बुजुर्गो का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
रीवा। हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार ने धार्मिक उत्सवो को सदैव भव्य रूप देने एवं सामाजिक एकता को बढ़ाने का कार्य किया है जिसके लिये उनको साधुवाद है एवं मैं सदैव उनका पूरा सहयोग करता रहॅूगा। मुख्य अतिथि डॉ0 सी0बी0शुक्ला ने यह सारगर्भित उद्गार रेडक्रास वृद्धाश्रम सभागार स्वागत भवन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस एवं श्री गणेशोत्सव के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास चेयरमैन डॉ0 प्रभाकर चतुर्वेदी ने वृद्धाश्रम के चार बुजुर्गो का सम्मान करके अपनी बात रखी और रेडक्रास से मिलकर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ समाज को उत्कृष्ट बनाने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेवी डॉ0 के0के0 परौहा, हास्य व्यंग्य कवि घनश्याम बेलानी कटनी, डॉ0 सुशील त्रिपाठी शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत युवा शाखा संरक्षक संजय तिवारी मुन्नू, युवा अध्यक्ष सुमित मॉजवानी एवं राजेश साहू ने किया। स्वागत उदबोधन महासचिव सुरेश विश्नोई ने किया तथा आभार प्रदर्शन संरक्षक सुनील अग्रवाल ने किया, मंच संचालन वरिष्ठ कवि उमेश मिश्रा विहान ने किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र मिश्रा भितरी को धर्मपरिवार का उपाध्यक्ष घोषित किया गया।
इस अवसर पर बघेली सेवा मंच के अध्यक्ष भृगुनाथ पाण्डेय भ्रमर ने कटनी से पधारे घनश्याम बोलानी, हास्य कवि कमल किशोर मिश्र कमल एवं रामसुन्दर द्विवेदी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी, अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, सांस्कृतिक सचिव राजीव वर्मा गुड्डू एवं कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश तोमर एड0 के मार्गदर्शन में आयोजित काव्य गोष्ठी में रामृष्ण द्विवेदी, अमित द्विवेदी ने भी काव्य पाठ कर वाहवाही लूटी। धर्मपरिवार द्वारा श्री गणेशोत्सव 2023 में पुरस्कारो में अमहिया के राजा, विंध्य के राजा, प्रेमनगर के राजा, रतहरा के राजा के साथ महाराष्ट्र मंडल सर्राफा को बेस्ट ट्राफी प्रदान की गई एवं शामिल ग्यारह श्री गणेश समितियों को सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये तथा अगले वर्ष श्री गणेश शोत्सव को विराट रूप देने का संकल्प लिया गया।
What's Your Reaction?