सड़क पर दौड़ रहा ट्रक बना आग का गोला, चालक की मौत
रीवा प्रयागराज मार्ग सोहागी घाटी एनएच 30 पर भीषण सड़क हादसा..हुआ है
अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया .. ट्रक में डीजल टैंक फटने की वजह से लगी आग... धू धू कर जलने लगा ट्रक..फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कर रहा कोशिश.. आपको बता दें ट्रक से कूदकर जान बचाने के की कोशिश में चालक की मौत.. हो गई है और आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को फिलहाल रोक दिया गया है गया ..मौके पर एसडीओपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी सोहागी जे पी ठाकुर सहित पुलिस बल मौजूद है..
आवागमन मार्ग खुलने की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है
What's Your Reaction?