सी एम मोहन यादव के पर्यटकों को लेकर विशेष निर्देश ,जानिए खबर आप तक पर

May 28, 2024 - 19:00
 0  9
सी एम मोहन यादव के  पर्यटकों को लेकर विशेष निर्देश ,जानिए खबर आप तक पर

अब पर्यटन के लिए दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश आने वाले वाहनों की बेवजह नहीं होगी जांच, सीएम मोहन यादव ने कहा-  राज्य खराब होती है छवि
आपको बताते चले कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार जहाँ निवेश और पर्यटन की वृद्धि को लेकर चिंतित है और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं चाहे बात महाकाल लोक के विस्तार की हो या चित्रकूट को विकसित और व्यवसिथत  करने की हो मुख्यमंत्री मोहन यादव विशेष तौर पर प्रयास कर रहे हैं 


तो वही मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा परेशान किया जाता रहता है  जिसकी शिकायत भी लगातार मुख्यमंत्री तक पहुँच रही थी विगत दिवस हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने  नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पर्यटकों को परेशान करती है। इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। इस पर तत्काल रोक लगे और गड़बड़ करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। आपको बता दे कि पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाले सवारी वाहनों की चेकिंग के नाम पर आधे से एक घंटे तक रोककर रखती है। लोगों से दुर्व्यवहार करने और वसूली की शिकायतें भी मिल रही थीं। इस कारण मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।


इसके अलावा 
मुख्यमंत्री ने उज्जैन सहित सभी शहरों में प्रीपेड आटो बूथ शुरू करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक बनने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, पर प्री-पेड आटो की सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है।
 कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी से पूछा कि पुलिस अधिकारी भ्रमण के लिए बाहर क्यों नहीं निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने सभी जोन आइजी, डीआइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर इन निर्देशों पर तत्काल अमल करने के लिए कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow