सीएम शिवराज की सभा में भाग लेने वाली महिलाओं का भरा जा रहा था लाडली बहना योजना का फार्म आयोग का चला चाबुक
शिकायत मिलने पर एफजीएसटी
मतदाताओं को प्रलोभन देने पर भाजपा के खिलाफ निर्वाचन आयोग का चाबुक
सीएम की सभा में शामिल होने 3000 देने का दिया लालच
चुनाव जीतने भाजपा उड़ा रही आचार संहिता की धज्जियां
शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने जनता के साथ किया जा रहा है छल
रीवा
विधान सभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए भाजपा अब आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। मतदाताओं का जनसमर्थन हासिल करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिये जा रहे हैं। यहां तक कि सीएम शिवराज सिंह की सभा में शामिल होने वाली महिलाओं के खाते में 3000-3000 रूपये डालने का प्रलोभन दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई। मामले को संज्ञान में लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर एफएसटी टीम ने कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है वहीं वोट हासिल करने के लिए लाडली बहना योजना का फार्म भी इस समय भरवा रहे हैं। आचार संहिता का खुला उल्लंघन जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए गांव गांव घर-घर प्रायोजित तरीके से कैंप लगाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भराये जा रहे हैं। पकड़ में तो तब आये जब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुढ़ विधान सभा क्षेत्र के ईटार गांव में एफएसटी की टीम पहुची। टीम द्वारा लाडली बहना योजना के फार्म इटार गांव में भरते पाया गया। यह देखते ही एफएसटी टीम के सदस्य भी कुछ देर के लिए भौचक्क रह गए। उनके द्वारा फार्म भरते पकड़े गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। मतदाताओं को प्रलोभन देने का कार्य एक दो चार गांवों में नहीं बल्कि एक साथ इंटार पहाड, उमरिहा, दुआरी, तमरा, जलदर, पोड़ी, डढवा, बरसैता, वदबार, बड़ागांव, समेत गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों से जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
फार्म में सीएम के साथ प्रत्याशी की भी लगी है फोटो
मतदान के केवल दस दिन शेष रह गए हैं। प्रदेश भर में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे वक्त में भाजपा द्वारा आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ताज्जुब तो इस बात को लेकर है कि लाडली बहना के जो फार्म भराये जा रहे हैं उसमें सीएम शिवराज सिंह के साथ ही गुढ़ क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी नागेन्द्र सिंह की भी फोटो लगी हुई है। विधान सभा चुनाव में आचार संहिता का इस तरह का खुला उल्लंघन निर्वाचन आयोग को खुली चुनौती देना साबित हो रहा है। काबिलेगौर यह है कि प्रदेश में भाजपा की 20 वर्षों से सरकार है। लेकिन अब चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के षडय़ंत्र रचा जाना समझ से परे है। भाजपा चुनाव में धन बल से लेकर अनेक प्रकार के षड्यंत्र और झूठ फरेब का सहारा ले रही है, यही नहीं इसके सहारे ही बीजेपी आम जनता को पूरी तरह बेवकूफ बना रही है। ज्ञात हो कि सोमवार 6 नवंबर को गुढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये हुए थे। उक्त कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है जो नियम विरूद्ध है।
महिलाओं ने लगाया आरोप
ग्राम पंचायत इंटार में दर्जनों की तादात में एकत्रित महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता अशोक जायसवाल एवं सच्चिदानंद शर्मा द्वारा गांव में जगह-जगह महिलाओं को एकत्रित कर उनका फॉर्म भराया जा रहा था और उन्हें यह कहा जा रहा है की गुढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की 06 नबंर को चुनावी जनसभा के लिए यह प्रलोभन दिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि जो महिलाएं मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचेंगी उन्हें, सभा के बाद यानी कि 07, व 11,नवंबर को उनके खाते में 3000, रुपये भेजे जाएंगे, इस बात की जानकारी लगते ही गांव में महिलाएं एकत्रित होने लगी और लाडली वहना का फॉर्म भरा जा रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया, वही इस बात की शिकायत तत्काल निर्वाचन आयोग से की गई इसके बाद देर रात गांव पहुंची एफएसटी की टीम ने कार्यवाही की है, हालांकि कार्यवाही करने आई टीम के रवैये से लोग संतुष्ट नहीं है, निर्वाचन आयोग की कार्यवाही भी संदिग्ध मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो एफएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी फार्म भरवाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
What's Your Reaction?