चांदी के रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलंेगे प्रभु जगन्नाथ
चांदी के रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलंेगे प्रभु जगन्नाथ
चांदी के रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलंेगे प्रभु जगन्नाथ
21 बंदूकों से दी जायेगी सलामी
भगवान जगन्नाथ स्वामी चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे; उन्हें 21 बंदूकों की सलामी दी जायेगी; राजसी ठाठ बाट के साथ उनकी सवारी निकाली जायेगी; उनके मनमोहक स्वरूप का लोग दर्षन लाभ लेंगे; इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी, माता महालक्ष्मी, दानी रायजी की श्रृंगारित मनमोहन प्रतिमाएं राजसी वस्त्र धारण किए हुए चांदी के रथ में विराजमान होंगी.उनके रथ यात्रा के साथ 40 झांकिया और 11 सुसज्जित घोडंे बनेंगे यात्रा का हिस्सा; बताया गया है कि भगवान जगन्नाथ के रथ को 51 भक्त नंगे पांव खीचंेगे; रथ यात्रा के पूरे मार्ग पर भक्तों के जरिये पुश्प वर्शा की जायेगी;
What's Your Reaction?