रॉयल राजपूत संगठन अब उपलब्ध करायेगा एम्बुलेंस सेवा

रॉयल राजपूत संगठन अब उपलब्ध करायेगा एम्बुलेंस सेवा

Jul 7, 2024 - 17:23
 0  2
रॉयल राजपूत संगठन अब उपलब्ध करायेगा एम्बुलेंस सेवा

रॉयल राजपूत संगठन अब उपलब्ध करायेगा एम्बुलेंस सेवा


विभिन्न सामाजिक गतिविधियांे  में बढचढ कर हिस्सा लेने वाला रॉयल राजपूत संगठन द्वारा एक नई और सराहनीय पहल षुरू की गई है; संगठन अब गरीबांे को निःषुल्क एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करायेगा; रविवार को रॉयल राजपूत संगठन द्वारा मानस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी षुरूआत की गई; संगठन के  उददेष्य के बारे में बताया गया कि क्षत्रिय समाज हमेषा सार्वजनिक सेवा के लिए संकल्पित रहा है, आगे भी बेहतर करने का संकल्प लेकर कार्य किया जायेगा;
दो एम्बुलेंस वाहन समाज के लिए समर्पित किये गए; जिसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया; इस अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन के राश्टृीय अध्यक्ष संजू सिंह बघेल, षंकर सिंह, एसएन सिंह, हरीष सिंह, आदि लोगांे की मौजूदगी रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow