वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप भी, क्यों बीमार हुए बच्चे
वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप भी, क्यों बीमार हुए बच्चे
वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप भी, क्यों बीमार हुए बच्चे
गांव भर के बच्चे ऐसा क्या पी लिए कि बीमार हो गये; आनन फानन में उन्हंे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार षुरू कराया गया; यह खबर लगते ही जिले भर में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई; बताया गया है कि बच्चे दूशित पानी पीने से बीमार हुूए हैं; खबर रीवा जिले के सीतापुर ग्राम पंचायत की है जहां डूंडा दुआरी गांव के बच्चे बीमार हो गए; यह खबर लगते ही पूरे गांव में हडकंप मच गया; बताया गया है कि बच्चांे को उल्टी दस्त होने लगी; हालत बिगडते देख उन्हें सिविल अस्पताल मउगंज में भर्ती कराया गया; ग्रामीणों की माने तो करीब 3 दिन से गांव कि लोगों को उल्टी दस्त शुरू हुआ था; पहले तो लोगों ने इसे हल्के में लिया लेकिन जब शनिवार को सुबह से शाम तक 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। तो लोगांे को समझ में आया कि मामला गंभीर है; ए जानकारी लगते ही प्रशासन के भी हांथ पांव फूल गए; सीएमएचओ रीवा भी सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीमारी के कारणो की जांच करने के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप ही एक डामर प्लांट है। चार दिन से हो रही बारिश का सारा डामर प्लांट का पानी गांव में स्थित हैंडपंप के समीप जाम होता है। माना जा रहा है यही दूशित पानी हैंण्डपंप से लोगांे के घरांे तक पहुच गया और बच्चों ने इसे पी लिया; जिसके बाद बीमार होने लगे; बीमार होने वालो में संदीप साकेत, अनिल कुमार, आरती साकेत, अनिकेश साकेत, जितेंद्र साकेत, लवकुश साकेत, वंदना साकेत, अर्चना साकेत, ओम प्रकाश साकेत, किरण साकेत, पूजा साकेत, लक्ष्मी साकेत, नीरज साकेत, बेबी साकेत, नीतू साकेत, भारती साकेत,राम निरंजन साकेत,सुरेश साकेत के नाम बताये गए हैं;
What's Your Reaction?