षिवराज सिंह के बयान से मचा हडकंप
षिवराज सिंह के बयान से मचा हडकंप
षिवराज सिंह के बयान से मचा हडकंप, जानिये क्या कह गए पूर्व मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान केेन्द्रीय कृशि मंत्री षिवराज सिंह चौहान ने ऐसा बयान दिया कि राजनैतिक गलियारे में हडकंप मच गया; झारखंड में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री की षपथ ली तो इधर प्रदेष प्रभारी एवं केन्द्रीय कृशि मंत्री षिवराज ंिसंह चौहान हेमंत सोरेन पर ही हमलावर हो गये; उन्होने हेमंत सोरेन से पूंछा कि आखिर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया? इतना ही नहीं उन्होने यह भी कहा कि सोरेन परिवार परिवारवाद को बढावा दे रहा है; केवल सोरेन परिवार से ही मंत्री बनेंगे, उनके अलावा कोई और नहीं बनेगा; ऐसा उचित नहीं; उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।
दरअसल भाजपा के प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपने दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर रांची पहुंचे। एयरपोर्ट में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का फिर से मुख्यमंत्री बनना यह बताता है कि झामुमो परिवारवाद और भ्रष्टाचार से बाहर नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा कि जब चार ही महीने बाद चुनाव होना है तो चंपई सोरेन को झामुमो ने किस अपराध में मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया।
What's Your Reaction?