मषीन तोडने का ठीकरा आउटसोर्स कर्मचारी पर फोड,
मषीन तोडने का ठीकरा आउटसोर्स कर्मचारी पर फोड
मषीन तोडने का ठीकरा आउटसोर्स कर्मचारी पर फोड,
लगाया साढे चार लाख का जुर्माना,इधर कंपनी ने निकाला तो हडताल पर सारे लोग चले गए
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी आज षनिवार को हडताल पर चले गए जिससे अस्पताल की व्यवस्थायंे पटरी से उतर गईं; जिससे अस्पताल में कोई कार्य नहीं हो पाये; इससे मरीजों को काफी परेषानियों का सामना करना पड रहा है; बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों के हडताल पर जाने की वजह मषीन तोडने की कार्रवाई को लेकर है; बताया गया है कि सुपर स्पेषलिटी अस्पताल में पदस्थ हाउसकीपिंग कर्मचारी द्वारा सफाई के दौरान किसी आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा सफाई करने के दौरान अचानक कैथलैब मषीन का हाइपर हैंण्डल टूट गया जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की होने वाली एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी पूरी तरह बंद हो गई;
कई दिनों से उपचार न होने से कई मरीजों की जान भी चली गई; यहां तक कि कई मरीजो की जान भी चली गई; हालाकि कैथलैब का महत्वपूर्ण पार्ट धोखे से टूटने पर संबंधित कर्मचारी ने एजाइल कंपनी को इस बावत पत्र भी लिखा था; वहीं सुपर स्पेषलिटी अस्पताल अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने कंपनी पर 4 लाख 53 हजार का जुर्माना ठोक दिया; इस तरह की कार्रवाई होते देख कंपनी ने उस कर्मचारी को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया; जब कर्मचारी ने उक्त कंपनी के अधिकारियों से दुबारा ज्वाइन करने के लिए संपर्क साधा तो पैसे की मांग की जाने लगी; इस बात को आउटसोर्स कर्मचारियांे ने इष्यू बना लिया और हडताल पर चले गए; उनके हडताल पर जाने से न केवल सुपर स्पेषलिटी अस्पताल की उपचार व्यवस्थायंे प्रभावित हुई अपितु संजय गंाधी अस्पताल की भी; अब देखना है कि आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा हडताल पर जाने से अस्पताल प्रबंधन क्या कदम उठाता है;
What's Your Reaction?