कांग्रेस के तीन परिवार प्रदेश का बंटाधार करना चाहते है
भाजपा सरकार में हुआ है विकास
कांग्रेस तीन परिवारों से प्रदेश में शासन करना चाहती है: अमित शाह
रीवा। मंगलवार को मऊगंज जिले के देवतालाब में चुनावी सभा को संबोधित करने देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। कहा की कांग्रेस प्रदेश में तीन परिवारों से शासन करना चाहती है। एक परिवार कमलनाथ और नकुलनाथ का है,कमलनाथ अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। दूसरा परिवार दिग्विजय सिंह बंटाढार और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह का है। तीसरा परिवार सोनिया जी और राहुल बाबा का है। सोनिया जी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जो पार्टी अपने बेटे-बेटों के लिये राजनीति में है वह देश और जनता का भला कैसे कर सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में भय भूख और भ्रष्टाचार का वातावरण व्याप्त था। उसके बाद भाजपा की सरकार आई तब से यहां सर्वांगीण विकास हुए। इधर जब कांग्रेस की जब 15 महीने की सरकार थी तब हैकमलनाथ ने मप्र को कांग्रेस का एटीएम बनाने के अलावा कुछ काम नहीं किया है। मप्र को लूटने का काम किया गया।
सम्मान निधि 12 हजार होगी
श्री शाह ने मप्र भाजपा के घोषणा पत्र को मोदी 12 हजार गारंटी निरूपित करते हुये कहा कि 3 दिसबर को भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रूपये कर दी जायेगी।
वही उज्जवला गैस कनेक्शन धारक महिलाओं-बहनों को 3 दिसबर के बाद गैस सिलेण्डर 450 रूपये में मिलेगा। इसके अलावा मोदी गारंटी है कि 3 दिस बर के बाद आयुष्मान योजना में मिलने वाला 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क इलाज को 10 लाख रूपये फ्री ऑफ कॉस्ट कर दिया जायेगा। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अजय सिंह,प्रत्याशी गिरीश गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?