बहुती प्रपात के जंगल में रास्ता भटक गए दो युवक, रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया
पुलिस कर्मी रात भर ड्यूटी में रहे तैनात
बहुती जल प्रपात के जंगल में रास्ता भटक गए युवक, दहशत में काटी रात, रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया
रीवा। मऊगंज जिले के बहुती प्रपात के जंगल में दो युवक रास्ता ही भटक गए। बाहर निकलने का रास्ता ढूढते ढूढते रात हो गई । युवकों ने परिजनों को फोन पर सूचना दी। तो वह भागे भागे नईगढ़ी थाने पहुंच कर सूचना दी। क्योंकि रात हो चुकी थी, काफी अंधेरा था ऐसे में जंगल में रेस्क्यू नही किया जा सकता था। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद दोनो युवकों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला 18 वर्ष निवासी खटखरी एवं आयूष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी 17 वर्ष निवासी देवरा शाहपुर रविवार की दोपहर बहुती जल प्रपात घूमने पहुंचे। इस दौरान दोनों युवकों ने प्रपात के नीचे जंगल में रहने वाले बाबा से मिलने जा पहुंचे लेकिन बाबा वहा मौजूद नही थे जिसके चलते उनसे मुलाकात नही हो पाई। जब तक दोनो युवक लौटने की सोचे तब तक शाम हो चुकी थी। हालाकि दोनो युवकों ने बहुती प्रपात के जंगल से बाहर निजलने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नही रहे। रात हो चुकी थी, मारे भय के दोनो युवकों का बुरा हाल था। इस बात की जानकारी उन्होंने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा इसकी सूचना नईगढ़ी थाने को दी।
पुलिस ने की खाने पीने की व्यवस्था
बता दे की परिजनों द्वारा जैसे ही दोनो युवकों के जंगल में भटकने की सूचना दी गई। तत्काल दो पुलिस कर्मियों का पहरा वहा लगा दिया गया। पुलिस कर्मियों ने रस्सी के सहारे दोनो युवकों को खाने पीने की व्यवस्था कराए।
प्रपात से बाहर निकले तो गायब रही बाइक
दोनो युवक बहुत प्रपात घूमने अपनी बाइक से गए हुए थे। वह प्रपात में ही अपनी बाइक खड़ी करके
या गया है कि दोनों युवक बाइक से पहुंचे थे। उनकी बाइक प्रपात में ही खड़ी थी। लेकिन जब वे बहा से बाहर निकले तो उनकी बाइक वहा से गायब रही। पुलिस शिकायत के आधार पर बाइक की तलाश कर रही है।
वर्जन....
दो युवकों के रास्ता भटकने की जानकारी लगते ही पुलिस के दो कर्मचारी रात भर तैनात रहे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कराया गया और युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज
What's Your Reaction?