कुंवर कपिध्वज सिंह ने आज दाखिल किया पर्चा, उमड़ा जन सैलाब

लगते रहे जयकारे

Oct 30, 2023 - 23:17
 0  45
कुंवर कपिध्वज सिंह ने आज दाखिल किया पर्चा, उमड़ा जन  सैलाब

कुंवर कपिध्वज सिंह ने विशाल रैली निकाल कर दाखिल किया नामांकन

*वृंदावन गार्डन में उमड़ा ज़न सैलाब आयोजित हुई विशाल आम सभा* 

*भाजपा को छोड़ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता*

नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी कुंवर कपिध्वज सिंह,(भइया साहब) अपने समर्थकों की उपस्थिति यानि कि विशाल जनसमुदाय को लेकर बड़े ही शानदार अंदाज में ढोल नगाड़ों के साथ वृंदावन गार्डन में एकत्रित हुए जंहा अपार जन मेदिनी को आम सभा के माध्यम से संबोधित किया गया, इस दौरान सैकड़ों की तादात मे क्षेत्र भर के भाजपा नेता कांग्रेस की सदस्यता लेकर, कांग्रेस में शामिल हुए, इन तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुढ़ प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, तत्पश्चात वृंदावन गार्डन से कलेक्ट्रेट के लिए विशाल नामांकन रैली निकाली गई, जंहा कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस नेता श्री सिंह को जनता का अपार ज़न समर्थन व स्नेह मिल रहा है, जिसको देखते हुए प्रतीत होता है कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है, वहीं श्री सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगा और इस बार अपनी जीत का भरोसा भी दिलाया है। इस दौरान क्षेत्र भर से एकत्रित हजारों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, उत्साहित क्षेत्र की जनता जनार्दन ने भी पूरी तरह से बदलाव का आगाज किया है, जो इस विशाल रैली के रूप मे देखने को मिला है, जिस तरह से लोगों का उत्साह देखा जा रहा है उससे यह माना जा रहा है की निश्चित रूप से प्रदेश के साथ ही गुढ क्षेत्र की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और भाजपा विधायक के कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है। आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला,(भगत) जिला संगठन मंत्री रवि तिवारी, प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मण कोल, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश नारायण पिड़िहा, जिला महामंत्री विपिन पाण्डेय, सतीश सिंह तिवारी, गुढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक अध्यक्ष पद्मदीप शुक्ला, गोविंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुमताज खान जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला, पूर्व जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार, अर्चना त्रिपाठी, श्यामकली कोल, मुश्ताक खान, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब को अपना प्रत्यासी बनाया है, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली के रुप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है, इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे। आप को बता दें कि कपिध्वज सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय है, और उन्हें जनता का काफी समर्थन भी मिल रहा है, इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने उन्हे अपना प्रत्यासी बनाया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने अपनी जीत का भरोसा जताया, और कहा की जनता जनार्दन का भरपूर समर्थन मिल रहा है, है, स्थानीय विधायक के भ्रष्टाचार, अनाचार और कमीशन खोरी से आम जनता परेशान है और इससे यहां की जनता मुक्ति पाना चाहती है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की जो जन विरोधी रीति नीति है, उससे भी पूरे प्रदेश के लोग मुक्ति पाना चाहते है उन्होंने कहा की गुढ़ विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, रोजगार की व्यापक समस्या है, जिसकी वजह से यहां के युवा पलायन करने के लिए विवश है, इसके अलावा कई और मुद्दे है जिन्हे पूरा किया जाएगा और छेत्र की जो भी समस्याएं है उसे दूर किया जाएगा, इसके अलावा श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने 85,वर्ष के प्रत्याशी को टिकट देकर जनता के साथ छल किया है, इसका खामियाजा जनता इन्हें आगामी 17, नवंबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में सिखाएगी,

*भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता*

वृंदावन गार्डन में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी छोड़कर लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 16 से जनपद सदस्य रामावतार कोल, भारत कोल, सुखदेव कोल, भैयालाल कोल, कमलेश्वर कोल, दद्ददी कोल, गणेश कोल, दीपक सेन, के अलावा भाजपा नेता कमलाकर मिश्रा,और अमित द्विवेदी डढवा शामिल है इनके अलावा बरसैता से व्यासमुनि पाण्डेय, राजाराम द्विवेदी, कृष्णगोविन्द शुक्ला, तथा महेश शंकर पिड़िहा, के साथ-साथ गुढ़ से सोनेलाल सोनी, सज्जन सिंह, विपिन मिश्रा, बरहदी से कमलराज सिंह, उर्फ उत्तम सिंह, बरेही से राम नरेश विश्वकर्मा, उर्फ लल्लू, राघवेन्द्र शर्मा, रामलखन शर्मा, छठिलाल शर्मा, तमरी से राजकुमार साकेत, कस्तरी से राजकरण सिंह, महिया से शैलेंद्र द्विवेदी, तथा खझवा पहाड़ी से राजेश दुबे, रामायण दुबे, सिद्ध मुनि कोल, रमाकांत दुबे, शिवेंद्र दुबे, नीलू दुबे, पूर्व सरपंच लवकुश सेन, मणिराज कोल, सुरेश कोरी, सुखीलाल कोल, प्रेमलाल कोरी, अमित दुबे, बैकुंठ शर्मा, कैलाश कोल पहाड़िया से राजेंद्र पयासी, राजेश तिवारी, रामायण तिवारी, श्यामलाल तिवारी, सनत कुमार तिवारी, तथा गोरगांव 164 से केपी पटेल, रजनीश चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow