छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की धमकी देकर एस आई ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करने की धमकी देकर एस आई ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, रीवा लोकायुक्त धर दबोचा
रीवा। लोकायुक्त द्वारा आए दिन बड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न विभागों के अधिकारी ट्रैप हो रहे है उसके बावजूद रिश्वत लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही। सोमवार को रीवा लोकायुक्त ने एक सहायक पुलिस निरीक्षक को दस हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा और उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। एस आई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है की एस आई द्वारा पीड़ित युवक के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी जा रही थी और उसके एवज में दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार शिवम कुमार साहू पिता मुन्नालाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कदोड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश ने लोकायुक्त रीवा के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि विजय बुंदेला सहायक उपनिरीक्षक थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश डरा धमका कर रिश्वत की मांग कर रहा है। वह धमकी दे रहा है कि 10000 रुपए दे दो नहीं तो तुम पर हेमलता बैगा की रिपोर्ट पर महिला से छेड़छाड़ का प्रकरण बना दूंगा । इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने कराया। जांच में रिश्वत मांगने की बात सही साबित हुई। वास्तविकता में आरोपी विजय बुंदेला द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही की गई | 30 अक्टूबर को योजना बनाकर पीडित व्यक्ति को केमिकल लगे नोट लेकर एएसआई के पास भेजा गया। एएसआई ने पीडित को अपने घर के पास दौड़ी ग्राम में बुलाया था। विजय बुंदेला को शिकायतकर्ता शिवम कुमार साहू ने जैसे ही 10,000 रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त टीम पहुंच गई। एएसआई को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। एएसआई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस ट्रेप कार्रवाई में प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रही।
What's Your Reaction?