कब्र में दफन षव को कुत्तों ने काटा तो हो गया जिंदा
कब्र में दफन षव को कुत्तों ने काटा तो हो गया जिंदा
कब्र में दफन षव को कुत्तों ने काटा तो हो गया जिंदा
एक चौकाने वाली घटना प्रकाष में आ रही है जहां दबंगों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसे मृत समझ कर दफना दिया और वहां से फरार हो गये इस बीच वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने उस कब्र को खोदना षुरू कर दिया; जैसे ही कुत्तों को मानव का षव दिखाई दिया तो वह उसे काट लिये; कुत्तों के काटते ही उसे होष आ गया; और उसकी जान बच गई; ये अपनी आप बीती पीडित ने खुद बताई; खबर उत्तरप्रदेष के आगरा से है जहां दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे मृत समझकर जिंदा दफना दिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसी दौरान पीड़ित को होश आ गया, जिससे उसकी जान बच गई. यह दावा खुद पीड़ित ने पुलिस से की गई शिकायत में किया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है;
बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक केस दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित ने कहा है कि चार लोगों ने... उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जिंदा दफना दिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे काट लिया, इसी बीच उसे होश आ गया और किसी तरह उसकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, रूप किशोर नाम के शख्स ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई .को आगरा के अरटोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के युवकों ने मेरे साथ मारपीट की थी. मेरा गला घोंट दिया और फिर मरा समझकर खेत में जिंदा दफना दिया रूप किशोर का दावा है कि आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जैसे तैसे बचा और नजदीक के एक गांव मे
चला गया. वहां ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर किशोर की मां का कहना है कि आरोपी बेटे को जबरन घर से ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या करने के उद्देश्य से बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद किशोर को खेत में ले गए और एक गड्ढे में दफना दिया
What's Your Reaction?