सतना के व्यापारी के साथ रीवा में लूट, बैग, बदमाशो ने आंख में डाली मिर्ची और लूट लिए 70 हजारमिर्ची पाउडर

कलेक्शन करने आया था रीवा, वापसी के दौरान हो गई घटना

Oct 1, 2023 - 09:14
 0  43
सतना के व्यापारी के साथ रीवा में लूट, बैग, बदमाशो ने आंख में डाली मिर्ची और लूट लिए 70 हजारमिर्ची पाउडर

सतना के थोक व्यापारी के साथ रीवा में लूट

रुपए से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

रीवा। शनिवार रविवार की दरम्यानी रात्रि सतना जिले के थोक व्यापारी के साथ शहर के जयस्तभ चौराहे में बाइक सवार बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशो ने व्यापारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसके पास रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट पीड़ित व्यापारी में सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशो तक पहुंचने सक्रिय हो गई है।

   बताया गया है कि पीड़ित संजय बाधवानी की कृष्णा नगर जिला सतना में इलेक्ट्रिक सामानों की थोक दुकान है। वह अपनी दुकान से रीवा के दुकानों को भी सप्लाई करता है। शनिवार को वह रीवा के व्यापारियों से कलेक्शन करने आया हुआ था। कलेक्शन करने के बाद जब वह सतना जाने के लिए शहर के जय स्तंभ के पास पहुंचा ही था कि बाइक में सवार होकर आए तीन बदमाशो ने उससे पहले बैग मांगे। जब वह बैग देने से मना किया तो बदमाशो ने उसकी आंख में मिर्ची डाल दिया और उसके पास रखे बैग को छीनकर वहा से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पीड़ित द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में करीब 70 हजार रुपए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow