लव जिहाद के मामले में रीवा की सना खान को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलग अलग नामों से करती थी संपर्क

Oct 1, 2023 - 12:47
 0  148
लव जिहाद के मामले में रीवा की सना खान को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा। लव जिहाद के मामले में रीवा की रहने वाली सना खान को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि रीवा के रहने वाली सना खान वर्तमान में इंदौर में रहकर धर्म परिवर्तन कराने के कार्य में संलिप्त थी। उसके द्वारा मुस्लिम लडको से शादी करने का दबाव हिंदू लड़कियों पर बनाया जाता था। और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती थी। उसने लॉ कालेज में पढ़ने वाली कई लड़कियों पर ऐसा करने का दबाव बनाया भी है। सोनकच्छ देवास की रहने वाली लड़की ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की है। जिसके चलते इंदौर पुलिस ने सना खान के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  सना ने रखे थे तीन नाम 

   धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने रीवा की रहने वाली सना खान ने अपने तीन अलग अलग नाम रखे थे। कही वह अपना नाम सना खान तो कही पायल तो कही रफीकुन्निषा नाम बताती थी। इस बात का खुलासा तो तब हुआ जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की। बताया गया है कि सना खान इवेंट मैनेजर का काम करती थी और हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती थी। वर्तमान में वह इंदौर की सत्यम विहार कॉलोनी में निवासरत है जिसकी शादी सलीम खान से हुई है।

छात्रा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

 सना खान के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत इंदौर के लॉ कालेज में पढ़ने वाली छात्रा मूल रूप से देवास जिले के तालोद गांव की रहने वाली है , ने आरोप लगाया कि आरोपी उस पर और उसके दोस्त पर अपना धर्म बदलने के लिए दबाव डाल रहा था। सना खान ने कथित तौर पर विभिन्न प्रलोभनों की पेशकश की, जिसमें धर्म परिवर्तन के बदले अमीर मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी कराने का वादा, उन्हें अच्छी खासी रकम मिलेने और उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा दिलाने का प्रलोभन शामिल है। ये सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। 

छात्रा ने पुलिस को बताया कि सना खान नाम की युवती उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है और वह मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को शादी करने के लिए कई तरह के लालच भी दे रही है। लॉ छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के मामले में उसे गिरफ्तार किया है। 

पहले दोस्ती फिर अमीर लडको से शादी कराने का देती थी लालच

    शिकायत में बताया गया है कि आरोपी सना खान हिंदू लड़कियों से पहले दोस्ती करती थी उसके बाद उन पर धर्म परिवर्तन करने और अमीर लडको से शादी कराने और उसके बदले काफी पैसा मिलने का लालच देती थी। उसने यह भी बताया की उसके संपर्क में कई लड़कियां हैं। आशंका है कि सना के द्वारा पीड़ित छात्राओं के अलावा अन्य लड़कियों को भी इस तरह का लालच दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस सना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow