नकली पासपोर्ट घोटाले में सीबीआई ने कई जगह दी दबिश, 2 को किया गिरफ्तार
16 अधिकारी शामिल
नई दिल्ली: नकली पासपोर्ट घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने 2 को किया गिरफ्तार
50से ज्यादा ठिकानों पर दी गई दबिश
नकली पासपोर्ट घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने देश के कई हिस्सों में दबिश दी। 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की गई जिसमे केवल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ने कोलकाता, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और गंगटोक में आज इस घोटाले के संबंध में रेड मारी थी। जहा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
16 अधिकारी सहित 24 व्यक्ति है संलिप्त
बताया गया है की नकली पासपोर्ट घोटाले में 16 अधिकारी सहित कुल 24 व्यक्ति संलिप्त हैं। अपराध जांच एजेंसी ने गंगटोक पासपोर्ट सेवा केंद्र के एक वरिष्ठ अधीक्षक गौतम कुमार और एक होटल एजेंट को उनके कब्जे में 1,90,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। ये लोग बिचौलियों के लिए जाली और फर्जी दस्तावेजों के साथ अवैध रूप से पासपोर्ट जारी कर रहे थे। अधिकारियों ने 24 व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया।
जो कथित तौर पर रिश्वत के बदले गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान कोलकाता, सिलीगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर फैला हुआ है।
What's Your Reaction?