चलती कार में अज्ञात लोगों ने चलाई गोली
चलती कार में अज्ञात लोगों ने चलाई गोली
चलती कार में अज्ञात लोगों ने चलाई गोली
एक बार षहर में फिर चली गोली; चलती कार में अज्ञात लोगों ने फायर कर दिया गनीमत रही कि गोली युवक को छूकर निकली अन्यथा एक बडी घटना घटित हो जाती; खबर रीवा षहर के अमहिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है; युवक को मिनर्वा अस्पताल में लेजाकर उपचार कराया जा रहा है; जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है;
मिली जानकारी के अनुसार कबीर हुसैन निवासी घोघर की विष्वविद्यालय स्टेडियम के सामने दुकान है जहां वह पुरानी कार खरीदने बेचने का कारोबार करता है; वह मंगलवार की रात्रि अपनी दुकान बंद करके अपनी कार से घर लौट रहा था; कार डृाइव करने के दौरान युवक एक हाथ से कार डृाइव कर रहा था वहीं दूसरे हाथ से मोबाइल से किसी से बात कर रहा था ; कार जैसे ही अमहिया के पास पहुची कि उस पर अज्ञात लोगों ने फायर कर दिया; गोली युवक के हथेली को छूती हुई निकल गई; जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुच गई; घायल युवक को उपचार के लिए मिनर्वा अस्पताल भेजा गया वहीं घटना को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाष में पुलिस जुट गई;
What's Your Reaction?