शिव ट्रेडर्स में पुलिस ने दी दबिश, पकड़ी 300 पैकेट अमानक सिगरेट
पुलिस की रेड से मचा हड़कंप
नकली सामग्री का रोज हो रहा करोड़ों रुपए का कारोबार
रीवा। गुरुवार की दोपहर शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी में संचालित शिव ट्रेडर्स में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की जिसमे अमानक गोल्ड फ्लैक सिगरेट की करीब 300 पैकेट जप्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले को गं भीरता से लिया है और उक्त दुकानदार संचालक के खिलाफ प्रकरण नh पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गल्ला मंडी स्थित शिव ट्रेडर्स में अमानक सिगरेट का काला कारोबार किया जा रहा था। यहां गोल्ड फ्लैक नाम के सिगरेट की दुप्ली केसी की जा रही थी। जिसकी शिकायत कंपनी स्तर पर की गई थी। उक्त मामला जैसे ही शहर के अमहिया थाना पुलिस के संज्ञान में आया तो वह कार्रवाई करने गुरुवार की दोपहर पहुंच गई। जांच पड़ताल में कोई एक पैकेट नही बल्कि पूरे 300 पैकेट जप्त किए गए जो अमानक बताए जा रहे है।
बताया गया है कि उक्त दुकान मे छापामार कार्रवाई करने टीम दोपहर में पहुंची। उक्त दुकानदार के स्टोर में रखी सिगरेट के उन पैकेटो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, तो उनके होश ही उड़ गए। देखा तो उसमे गोल्ड फ्लैक के नाम पर अमानक सिगरेट बिक्री की जा रही थी।उसमे भी 300 पैकेट का बंडल जप्त किया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछतांच कर रही है। पूंछ तांछ के दौरान कई ऐसे नाम सामने आ रहे है जिन्हे सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। हालाकि पुलिस की कार्रवाई मामले को किस ओर ले जायेगी, कहना जल्दबाजी होगी।
फिलहाल यह बात तो स्पष्ट हो रही है कि जिले भर में नकली सामग्री का खूब कारोबार फल फूल रहा है जिसकी खपत प्रतिदिन करोड़ों रुपये में बताई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इस बात का पता करने में जुट गई है की इस तरह के नकली सामग्री का कारोबार करने वाला माफिया कौन है। कहा से खरीदी हो रही है और कहा खपत करवाई जा रही है। हालाकि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ऐसे कारोबार में लिप्त कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
नकली और असली में कैसे हो रहा गेम
बताया गया है कि नकली सामग्री के पैकेट में सेम यूआईडी नंबर लिखे होते है जबकि असली सामग्री में यूआईडी नंबर अलग अलग होते है।
What's Your Reaction?