महिला के गले से दिनदहाड़े चेन छीनकर भाग गए बदमाश
नहीं रुक रहा अपराध, दिन दहाड़े हो रहा अपराध
महिला के गले से चेन छीन ले गए बदमाश
रीवा। जिले भर में अपराध का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। अपराध पर अंकुश नही लग पा रहा है। बदमाश दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए। महिला शोर मचाती रह गई और बदमाश वहा से फरार हो गए। घटना आज गुरुवार सुबह विश्व विद्यालय थाना अन्तर्गत स्टेडियम तिराहे की है। महिला सुबह रोड क्रास कर रही थी कि बाइक सवार बदमाश उसके गले से चेन झपट्टा मार कर ले गए। देखते ही देखते बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय जनों की भीड़ जमा हो गई वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला कायम कर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाया है फिलहाल अभी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
What's Your Reaction?